पहली बार हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- इसका दबाव बल्लेबाज पर....

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Hardik pandya-IPL

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 17वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने 6 विकेट के नुकसान 131 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी पंजाब ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने बड़ा बयान दिया है.

हार्दिक ने गेंदबाजी को लेकर मैच से पहले कही बड़ी बात

Hardik pandya

दरअसल 23 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही. इस मैच के शुरूआत में ही टीम ने 2 विकेट खो दिए थे. हालांकि क्रीज पर रोहित शर्मा की मौजूदगी काफी देर तक रही. उन्होंने 63 रन की लंबी पारी खेली. लेकिन, बिना मैच फिनिश किए पवेलियन लौट गए. इसके बाद ऑलराउंडर्स भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. जिसके चलते स्कोर सिर्फ 131 रन का ही रहा.

इस लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर पंजाब ने आसानी से हासिल कर लिया था. लेकिन, इस मुकाबले के होने से पहले ही टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी की कमी महसूस होती है, पर वह मौजूदा लीग (आईपीएल) में कंधे की चोट के चलते वो भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं. लेकिन, इसके कारण अभी उनकी बल्लेबाजी पर किसी भी तरह का दबाव नहीं है.

गेंदबाजी की वजह से बल्लेबाजी पर दबाव नहीं- पांड्या

publive-image

इससे पहले मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने हार्दिक की गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने बताया था कि इस समय ऑलराउंडर खिलाड़ी से गेंदबाजी क्यों नहीं करवाई जा रही है. उन्होंने कहा था कि अभी तक पांड्या अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं इसलिए अभी उनसे गेंदबाजी नहीं कराई जा रही है. टीम भी उन्हें ऐसा करते हुए देखना चाहती है. लेकिन उनकी चोट को अभी बढ़ाना नहीं चाहती है.

फिलहाल साल 2019 की ही बात है जब हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) के पीठ की सर्जरी हुई थी. इसके बाद उनकी टीम में वापसी होने के बाद बहुत कम ही बार देखने को मिला है जब उन्होंने गेंदबाजी की हो. इस बारे में शुक्रवार को मैच की शुरूआत होने से पहले ही उन्होंने कहा था,

‘‘मुझे अपनी गेंदबाजी की कमी महसूस होती है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे मेरी बल्लेबाजी पर इसका कोई दबाव बढ़ रहा है. मैं अपनी पूरी जिंदगी बतौर आलराउंडर खेला हूं और मैं सीख रहा हूं कि इससे किस तरह से निपटा जाए और मुस्कुराते हुए जीवन में आगे बढ़ा जाये. ’’

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी पांड्या ने नहीं की थी गेंदबाजी

publive-image

इससे पहले हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को बीते महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी शामिल किया था. इस दौरान उनसे टी-20 में गेंदबाजी कराई गई थी. जबकि इसके बाद उनके कार्यभार प्रबंधन के चलते उन्हें वनडे मैचों में सिर्फ बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था.

रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स