हार्दिक पंड्या को लेकर आई डराने वाली खबर, अब इतने महीनों तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Hardik Pandya को लेकर आई डराने वाली खबर, अब इतने महीनों तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

Hardik Pandya: भारतीय टीम इन दिनों अफ्रीका दौरे पर है, जहां 26 दिसंबर से 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का आगाज़ किया जाएगा. इसके बाद मेन इन ब्लू घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका आगाज़ 11 जनवरी से होने वाला है. उम्मीद जताई जा रही थी कि टीम इंडिया से दूर चल रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)अफगान सीरीज़ में वापसी करेंगे. लेकिन अब उनकी वापसी की राह मुश्किल लग रही है. पंड्या इस बड़ी वजह से टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे.

Hardik Pandya की बढ़ी मुश्किलें

publive-image

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पंड्या की एड़ी में चोट लगी है और इस वजह से उनका अफगान सीरीज़ में वापसी करना मुश्किल लग रहा है. पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि वे इस सीरीज़ के ज़रिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे, लेकिन अब ऐसा होना काफी मुश्किल लग रहा है. हालांकि बीसीसीआई ने स्टार ऑलराउंडर की फिटनेस अपडेट को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है. इसके अलावा बीसीसीआई ने अभी तक अफगान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए भी टीम का ऐलान नहीं किया है.

मुंबई को भी लग सकता है बड़ा झटका

publive-image

आपको याद दिला दें कि आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने पंड्या को अपने खेमे में ट्रेड कर लिया था और रोहित शर्मा की जगह पर कप्तान भी बना दिया था. हालांकि अगर हार्दिक, आईपीएल 2024 से पहले फिट नहीं होते हैं तो एमआई के लिए ये एक खतरे की घंटी हो सकती है. आने वाले सीज़न के लिए पंड्या मुंबई के लिए अहम खिलाड़ियों में एक है. बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी मैच विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इस मैच मे वे गेंदबाज़ी के दौरान चोटिल हो गए थे.

अब तक ऐसा रहा है करियर

publive-image

भारत के लिए उन्होंने 11 टेस्ट मैच में 532 रन बनाने के अलावा 17 विकेट झटकाए हैं. इसके अलावा 86 वनडे मैच में उनके बल्ले से 1769 निकले हैं, जबकि 84 विकेट भी अपने नाम किया है. वहीं 92 टी-20 मैच में उनके नाम 1348 रन के अलावा 73 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान को हल्के में लेकर घोषित हुई भारत की C टीम! रियान पराग और राहुल तेवतिया को मिला मौका, CSK का ये खिलाड़ी कप्तान

यह भी पढ़ें: खौफ का दूसरा नाम है भारत का अख्तर, 160 kmph की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, फिर भी नीलामी में नहीं मिला खरीददार

team india hardik pandya Mumbai Indians IND vs AFG IPL 2024