W vs IND: जीत के बावजूद इस खिलाड़ी पर फूटेगा हार्दिक पांड्या का गुस्सा, अगले मैच से निकाला जाएगा बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
W vs IND: जीत के बावजूद इस खिलाड़ी पर फूटेगा Hardik Pandya का गुस्सा, अगले मैच से निकाला जाएगा बाहर

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम ने भले ही वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मुकाबले में मात दे दी, लेकिन एक खिलाड़ी टीम के लिए सबसे गुनहगार साबित हुआ। मंगलवार को गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में हुई भिड़ंत में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा निराश किया। इसलिए चौथे मैच के दौरान ये खिलाड़ी बेंच पर बैठा नज़र आ सकता है। कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) उन्हें ड्रॉप कर किसी अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं।

Hardik Pandya टीम इंडिया के इस मुजरिम को करेंगे ड्रॉप!

Hardik Pandya

गुयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें युवा तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के मुजरिम साबित हुए। इस मैच में उन्होंने घटिया गेंदबाज कर दर्शकों और कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को काफी निराश किया।

अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 33 रन लुटाए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। इस दौरान उन्होंने तीन वाइड गेंद डाली। मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे महंगे गेंदबाज़ रहे। अर्शदीप सिंह ने 11 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और टीम में अपनी जगह खतरे में डाल दी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Hardik Pandya नहीं करेंगे सपोर्ट

Arshdeep Singh

गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह ने इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में भी खराब गेंदबाज़ी की थी। सीरीज़ के पहले मैच में उन्होंने 21 रन खर्च किए, जबकि दूसरे टी20 मैच में 34 रन पानी की तरह बहा दिए। अर्शदीप सिंह के बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) शायद ही उनका समर्थन करेंगे। 

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज़ की अगली भिड़ंत फ्लोरिडा में होगी। शनिवार यानी 12 अगस्त को दोनों टीम के बीच मैच खेला जाएगा। इसस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। उनको रिप्लेस करने के दावेदार आवेश खान हैं। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team hardik pandya Arshdeep Singh