Hardik Pandya: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) की एक लंबे अरसे के बाद टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है। आगामी 9 जून से शुरू होने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए उनका चयन किया गया है। टी20 विश्वकप 2021 के बाद से हार्दिक पाण्ड्या खराब फिटनेस के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।
अब आईपीएल 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद अब चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका देने का फैसला किया है। हालांकि इस इस सीरीज में रोहित शर्मा के आराम करने के चलते टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। इसी बीच खबर थी कि हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) को भी टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
Hardik Panyda ने IPL 2022 में दिखाया कप्तानी का दम
हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2022 से पहली बार लीग का हिस्सा बनी गुजरात टाइटंस की कमान संभाले हुए हैं। अपनी अगुवाई में उन्होंने इस टीम को पहले ही सीजन में टेबल टॉपर बना दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कोई भी समीक्षक गुजरात टाइटंस के शीर्ष पर रहने की कल्पना भी नहीं कर सकता था। क्योंकि इस टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी थी।
लेकिन इन सबके बावजूद जिस प्रकार हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) ने टीम का संचालन किया है। इसके बाद से उनकी कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है। साथ ही गुजरात ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शुरुआती मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। की शुरुआत में सबसे हार्दिक की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर भी देखा जा सकता है।
इन कारणों से Hardik Pandya बन सकते हैं कप्तान
इंडियन क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवालिया निशान रहा है। साथ ही 34 वर्षीय रोहित का टीम इंडिया के साथ भविष्य ज्यादा से ज्यादा 3 साल का माना जा सकता है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड युवा कप्तान के साथ जाना पसंद कर सकता है। जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) दावेदारी पेश कर रहे हैं।
सबसे पहले बात की जाए ऋषभ पंत की तो लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में ऋषभ ने भारत के लिए कुछ खास योगदान नहीं दिया है। टी20 में उनका स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय है। साथ ही आईपीएल में भी उनकी कप्तानी हमेशा कटघरे में रहती है। वहीं दूसरी ओर केएल राहुल की कप्तानी में जनवरी के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
जिसके बाद उनके कप्तानी के कौशल पर भी सवाल उठना लाजमी है। अगर आगामी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में केएल राहुल प्रभावित करने में नाकामयाब होते हैं तो हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।