फैंस के लिए बुरी खबर, वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मैच में बुरी तरह चोटिल हुआ सबसे अहम खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ की बढ़ी मुश्किलें

author-image
Alsaba Zaya
New Update
hardik pandya may be out of world cup 2023 due to injury against australia

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए दुनिया के 10 देश के बीच जंग जारी है. आए दिन टूर्नामेंट में कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. 8 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में विश्व कप क पांचवा मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के घातक खिलाड़ी को चोट लग गई थी, जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी अब विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के आगामी मैच में अंतिम एकादश से बाहर हो सकता है. जो टीम इंडिया के लिए किसी बड़ी बुरी खबर से कम नहीं है.

World Cup 2023 से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

Hardik pandya

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का मैच नंबर 5 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय टीम को पहले गेंदबाज़ी करने के लिए न्योता दिया था. इस मैच में भारत की ओर से 7वां ओवर करने आए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)को ओवर के दैरान उंगली में चोट लग गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बाहर होने की चर्चा ने ज़ोर पक़ड़ लिया.

इस तरह लगी पांड्या को चोट

Hardik pandya (1)

दरअसल कप्तान रोहित शर्मा ने पहले पावर प्ले में ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गेंद थमाई थी. उनके दूसरी गेंद पर ही डेवि वॉर्नर ने स्टेट में ताबड़तोड़ शॉट खेला, जिसके बाद हार्दिक ने इस गेंद को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान उनके दाएं हाथ की उंगलियों में चोट लग जाती है. इस दौरान थोड़ी देर के लिए खेल रोका जाता है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम मैदान पर पहुंच कर पांड्या का उपचार करती है.

अपना ओवर पूरा करने के बाद वह पवेलियन लौट जाते हैं, जहां पर उनका उपचार किया जाता है, जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो सकते हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि बीसीसीआई की ओर से नहीं की गई है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़जा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘ये भारत का पता नहीं क्या हाल करेंगे…’, श्रीलंका का बाउंस बैक देख हक्के-बक्के रह गए भारतीय फैंस, अब टीम इंडिया के लिए मांगी दुआ

team india hardik pandya ind vs aus World Cup 2023