Hardik Pandya: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ 3-2 से गवांनी पड़ी. इस सीरीज़ में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया को शुरुआती दो मैच गवांने पड़े थे. लेकिन बाद में टीम इंडिया ने 2 मैच जीतकर सीरीज़ पर 2-2 की बराबरी कर लिया था.
लेकिन टीम इंडिया ने 13 अगस्त को खेले गए 5वें टी-20 मैच में निराश प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को सीरीज़ गवांनी पड़ी. अब ऐसा लग रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि उनकी रिप्लेसमेंट में भारतीय टीम के पास एक शानदार विकल्प मौजूद हैं.
Hardik Pandya कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वनडे और टी-20 से नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. वह टेस्ट टीम से काफी दूर चल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए उन्होंने केवल एक साल ही टेस्ट क्रिकेट में अपना योगदान दिया है. हार्दिक (Hardik Pandya) ने साल 2017 में टीम इंडिया के लिए खेलना शुरु किया और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2 सितंबर साल 2018 को खेला था. हालांकि वह 5 सालों से टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. ऐसे में वह टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. हार्दिक ने 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 532 रन बटोरे हैं, जबकि 17 विकेट हासिल किया है.
टीम इंडिया के पास इस खिलाड़ी का है विकल्प
टीम इंडिया की टेस्ट टीम की बात की जाए तो शार्दुल ठाकुर बतौर ऑलराउंडर एक अच्छा विकल्प नज़र आते हैं. वह मौजूदा टेस्ट टीम का हिस्सा भी रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मे भी टीम इंडिया की ओर से खासा प्रभावित किया था. उन्होंने 109 गेंद का सामना करते हुए 51 रनों की अहम पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में साबित कर दिया था कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी कर सकते है.
शार्दुल ठाकुर का टेस्ट करियर
शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए 10 टेस्ट मैच खेला है. हालांकि आंकड़े पर नज़र डाले तो वह इस रेस में हार्दिक पांड्या से काफी आगे दिखाई देते हैं. उन्होंने 10 टेस्ट मैच में 305 रन बनाने के साथ 30 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है, जबकि हार्दिक ने 11 टेस्ट मैच में केवल 17 शिकार बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा