New Update
Hardik Pandya: टीम इंडिया को अगले महीने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम का ऐलान हो चुका है, 30 अप्रैल को मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है. साथ ही उप-कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को मौका मिला है. यानी वह एक बार फिर नेतृत्वकारी भूमिका में नजर आएंगे. लेकिन मेगा इवेंट शुरू होने से पहले पंड्या टी20 वर्ल्ड से बाहर हो सकते हैं. आइए आपको बताए कैसे
Hardik Pandya हो सकते हैं टीम इंडिया से बाहर!
- दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं.
- इस दौरान एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि मुंबई के कुछ खिलाड़ियों का पंड्या की कप्तानी से दिक्कत है.
- इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो दावा किया जा रहा है कि मुंबई इंडियन खेमा हार्दिक की कप्तानी शैली से खुश नहीं है और उनकी कप्तानी शैली को लेकर ड्रेसिंग रूम में कोई उत्साह नहीं है.
- इसलिए आईपीएल 2024 में मुंबई को निराशा का सामना करना पड़ रहा है.
हार्दिक को लेकर मुंबई इंडियन में आपसी कलह!
- यह दावा इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में किया गया है. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और बुमराह जैसे कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी की शैली से खुश नहीं हैं.
- इसके लिए उन्होंने मुंबई के टीम मैनेजमेंट से भी बात की. हालाँकि, इंडियन एक्सप्रेस द्वारा मुंबई टीम के भीतर चल रही दरार के बारे में बात करने सूत्र ने स्पष्ट किया कि बावजूद, पंड्या के नेतृत्व को कोई खतरा नहीं है.
- यानी उनकी कप्तानी में फिलहाल कोई संकट नहीं है. ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि अगर ये रिपोर्ट सच है.
- तो 20 से 25 दिन बाद टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ी हार्दिक की उपकप्तानी में वर्ल्ड कप खेलेंगे. तो वहां भी उन्हें पंड्या के फैसले से दिक्कत होगी क्या है?.
हार्दिक को बाहर करना मुश्किल है
- गौरतलब हो कि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इसके अलावा वह मुंबई इंडियन का भी हिस्सा हैं.
- ऐसे में जब ये खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की उपकप्तानी में खेलेंगे. तो क्या उन्हें तब भी समस्या हो सकती है?
- हालांकि,आपको बता दें कि अभी ऐसी बातों पर चर्चा करना बेबुनियाद है क्योंकि आईपीएल और टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल अलग-अलग होगा.
- वही पंड्या एक अहम खिलाड़ी हैं. अगर वह फिट रहे तो उन्हें बाहर करना मुश्किल होगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज