Hardik Pandya, Lucknow Super Giants, ipl 2025 , Mumbai Indians

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले ट्रेड डील के जरिए गुजरात टाइटन्स से हार्दिक पांड्या को अपने साथ जोड़ा था। लेकिन हार्दिक का प्रदर्शन तीनों ही डिपार्टमेंट में खराब रहा। यानी कप्तानी, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में उन्होंने निराश किया। वहीं टीम इंडिया में टी20 कप्तानी के दावेदार रहे पांड्या को ये जिम्मेदारी सौंपी ही नहीं गई।

उनकी जगह टी20 में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई, जो मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हैं। ऐसे में अगर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई स्टार ऑलराउंडर हार्दिक को रिलीज करती है। तो वह किस टीम में जा सकते हैं, आइये जानते हैं।

IPL 2025 में इस फ्रेंचाइजी का दामन थाम सकते हैं Hardik Pandya

  • आईपीएल 2025 के मेगा एक्शन से पहले बीसीसीआई ने आईपीएल टीम के मालिकों के साथ मीटिंग की।
  • इस मीटिंग में सबसे बड़ा मुद्दा खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर था। आपको बता दें कि मेगा नीलामी में सभी टीमें तीन घरेलू खिलाड़ियों समेत एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती हैं।
  • ऐसे में अगर बीसीसीआई इस नियम को फिर से लागू करता है तो मुंबई इंडियंस के पास हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का भी ऑप्शन हो सकता है, जिन्हें वो रिलीज कर सकती है।
  • अगर हार्दिक को मुंबई रिलीज करती है तो वो लखनऊ सुपरजाइंट्स से जुड़ सकते हैं।

केएल राहुल का लखनऊ से चल रहा है विवाद

  • मालूम हो कि लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल 2022 के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था।
  • टीम ने अपने पहले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन तीसरे सीजन में वो प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई।
  • इसके बाद लखनऊ के मौजूदा कप्तान केएल राहुल का पिछले सीजन में टीम के मालिक संजीव गोयनका से भी विवाद हुआ था, जहां संजीव गोयनका ने राहुल को बीच मैदान पर फटकार लगाई थी।
  • इस घटना के बाद राहुल के लखनऊ छोड़ने की संभावना है। ऐसे में अगर राहुल लखनऊ छोड़ते हैं तो टीम को एक बेहतरीन कप्तान की जरूरत होगी।
  • ऐसे में टीम को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बेहतर विकल्प नहीं मिल सकता।

हार्दिक ने खुद लखनऊ जाने की बात कही है

  • अगर मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को रिलीज करती है तो वे लखनऊ इसलिए भी जा सकते हैं क्योंकि उनके भाई कुणाल पंड्या लखनऊ में खेलते हैं।
  • साथ ही हार्दिक ने खुद कहा है कि अगर वे किसी और फ्रेंचाइजी में जाएंगे तो वो लखनऊ टीम है जिसमें जाना चाहेंगे।
  • गौरतलब है कि गुजरात टाइटन्स के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि अगर वह गुजरात में नहीं होते तो वह लखनऊ की ओर से खेल रहे होते।
  • दिलचस्प बात ये है कि हार्दिक को कप्तानी का लंबा अनुभव है और वो जीटी को खिताब भी दिला चुके हैं ऐसे में एलएसजी भी उन्हें खुद से जोड़ने में पीछे नहीं हटेगी।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के दौर में शुरू हुए 5 करोड़ी खिलाड़ी के बुरे दिन, खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए हुआ मजबूर