23 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के पहले क्वालिफ़ायर मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को मात दे चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टडीयम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 172 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
जवाब में जीटी ऑलआउट होकर 157 रन बनाने में ही कामयाब हुई और 15 रनों से मुकाबला हार गई। मैच गंवा देने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या चेन्नई के खिलाड़ियों के साथ हंसते और गले मिलते नजर आए।
हार्दिक पांड्या आए चेन्नई के खिलाड़ियों के साथ गले मिलते नजर
दरअसल, एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफ़ायर मुकाबला खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने येलो आर्मी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जिसके बाद टीम ने 173 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में जीटी 20 ओवरों में सारे विकेट गंवाकर 157 रन बनाए।
परिणामस्वरूप, सीएसके की 15 रन से जीत हुई। फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से ये मैच दोनों टीम के लिए बेहद अहम था। हालांकि, हार्दिक की टीम अच्छी परफ़ॉर्मेंस करने से चूक गई। मैच गंवा देने के बाद भी कप्तान पांड्या सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के साथ हंसते-बाते करते दिखे। इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी को भी गले लगाया और चेन्नई की खुशी में शिरकत की।
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1661085103500476428?s=20
ऐसा रहा GT vs CSK मुकाबला
मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। बल्लेबाज भले ही कुछ खास नहीं कर सके लेकिन ऋतुराज गायकवाड ने प्रभावशाली पारी खेली। उनकी इनिंग की मदद से ही सीएसके 173 रन का टारगेट सेट कर सकी। गायकवाड ने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए।
उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले। दूसरी ओर गुजरात के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले शुभमन गिल रहे। उन्होंने अपने खाते में 42 रन दर्ज किए। अन्य सभी बैटर्स छोटी-छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जिसका खामियाजा टीम को मैच गंवाकर चुकाना पड़ा। वहीं, मैच जीत जाने के बाद सुपर किंग्स ने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक