RCB से भिड़ंत से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हार्दिक पांड्या, विधि-विधान से की गणपत्ति बप्पा की पूजा, MI पलटन भी दिखी साथ

Published - 11 Apr 2024, 05:51 AM

Hardik Pandya , Krunal Pandya , Ishan Kishan , piyush Chawla , MI vs RCB

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 का 25वां मैच आरसीबी और एमआई के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले की मेजबानी शाम 7:30 बजे मुंबई का वानखड़े स्टेडियम करेगा. उससे पहले कप्तान हार्दिक पंड्या, ईशान किशन समेत MI के कई खिलाड़ी सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे.

इससे पहले वो सोमनाथ मंदिर भी पहुंचे हुए थे. जिसके बाद मुंबई को हार की हैट्रिक के बाद चौथे मैच में जीत नसीब हुई थी. अब वो गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे हैं. इससे जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. दर्शन के दौरान और किन खिलाड़ियों की दिखी मौजूदगी आइये जानते हैं.

MI vs RCB: मैच से पहले Hardik Pandya ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा अर्चना

  • मालूम हो कि लगातार तीन हार के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.
  • अब आरसीबी (MI vs RCB) के खिलाफ मैच से पहले वो मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
  • माना जा रहा है कि हार्दिक ने जीत के लिए गणपति बप्पा के दर्शन किए हैं. हालांकि, इस दौरान हार्दिक के साथ उनके भाई क्रुणाल पंड्या और भाभी पंखुड़ी भी मौजूद थीं.
  • साथ ही मुंबई के ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन और स्पिनर पीयूष चावला भी थे.
  • ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे नीचे देखा जा सकता है

तस्वीर देखें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

  • तस्वीर में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को माथे पर तिलक और गले में लाल कपड़ा डाले मंदिर में पूजा करते देखा जा सकता है.
  • अन्य लोग भी पूरे विधि-विधान से भगवान के दर्शन करते नजर आये. आपको बता दें कि रोहित शर्मा को मुंबई की कप्तानी से हटाने के बाद हार्दिक को मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक ट्रोल किया जा रहा है.
  • मैदान में लगातार पंड्या के लिए हूटिंग हो रही है. ऐसे में स्टार ऑलराउंडर का प्रदर्शन भी खराब हो रहा है.
  • हालांकि अब हार्दिक भगवान में अपनी आस्था ढूंढ रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले भी वो भगवान सोमनाथ के दर्शन किए थे. अब उन्होंने आरसीबी (MI vs RCB) के खिलाफ उतरने से पहले गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया है.

मुंबई इंडियंस अंकतालिका में इस स्थान पर है विराजमान

  • गौरतलब हो कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.
  • चार मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल हुई. आज मुंबई का मुकाबला आरसीबी (MI vs RCB) से सामना होगा.
  • मैच शाम 7:30 बजे वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमें निचले पायदान पर हैं. प्लेऑफ की चुनौती बरकरार रखने के लिए दोनों टीमों को जीत की जरूरत है.
  • ऐसे में आज का मैच रोमांचक होने की संभावना है. आज के मैच से पहले हार्दिक ने पूजा-पाठ भी कर लिया है.

ये भी पढ़ें: 1 झटके में रवींद्र जडेजा का करियर खत्म कर सकता है ये खूंखार ऑलराउंडर, खराब बर्ताव के चलते नहीं मिलता मौका

Tagged:

Krunal Pandya ISHAN KISHAN MI vs RCB hardik pandya piyush chawla IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.