IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वां सीजन 17 मार्च में शुरू होने की उम्मीद है. दुबई में हुए मिनी ऑक्शन के बाद सभी टीमें आगामी सीजन में हिस्सा लेने के लिए तैयार नजर आ रही है. इस टूर्नामेंट में अधिकांश भारतीय खिलाड़ी खेलते हैं. जबकि कुछ प्लेयर्स ऐसे भी है जो टीम इंडिया का परमानेंट हिस्सा है.
लेकिन, जैसी ही आईपीएल की तारीखें करीब आती है ये खिलाड़ी चोटिल होने के नाम IPL की तैयारी जुट जाते हैं. क्योंकि, उसके बदले में उन्हें फ्रेंचाइजी की ओर से मोटा पैसा मिलता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में जो देश से ज्यादा IPL को महत्व देते हैं?
1. हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) IPL के सबसे चर्चित प्लेयर्स में एक है. उन्होंने पहले सीजन में गुजरात का कप्तान बनते ही, इस टीम को पहला खिताब जीता दिया था. लेकिन पांड्या गुजरात को छोड़कर दोबारा पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में आ गए हैं. जहां उन्हें कप्तान बना दिया गया है.
पांड्या IPL में खेलने के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. उनकी हाल में सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई. जिसमें उन्होंने वापसी के संकेत दें दिए, जबकि वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ इंजर्ड पर पांड्या टीम इंडिया से बाहर हो गए थे.
2. केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) पिछले सीजन फिल्डिंग करते समय बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. चोट इंतनी गंभीर थी कि उन्हें विदेश जाकर अपने सर्जरी करानी पड़ी. इस दौरान वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए. उन्होंने कई सीरीज मिस करी. वहीं आईपीएल 2024 का सीजन खेले जाने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. लोकेश राहुल लखनऊ सुपर जॉइंट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. बता दे कि लखनऊ ने IPL में उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 17 करोड़ की मोटी रकम अदा की थी.
3. ईशान किशन
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का है. जिन्होंने हाल ही में बीसीसीआई से मानसिक थकान का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी. जबकि उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनना था. लेकिन उन्होंने इस सीरीज में खेलने से अपना नाम वापस ले लिया. बता दें कि कुछ दिन पहले बीसीसीआई की बिना परिमिशन के KBC में मस्ती करते हुए नजर आएंगे थे. बता दें कि छुट्टियों पर चल रहे ईशान को मुंबई ने IPL के 17वें सीजन के लिए रिटेन किया है. वह आईपीएल चौके छक्के लगाते हुए नजर आएंगे.