सरफराज खान से पहले उनके भाई पर मेहरबान हुए अजीत अगकर, खतरनाक गेंदबाजी का दिया ईनाम, सीधा वर्ल्ड कप की दी टिकट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ajit agarkar gives entry to sarfaraz khans brother musheer khan in u-19 world cup 2024

Ajit Agarkar: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Kahan) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया. जिसकी वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां बटौरी. जबकि उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) घातक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी दोनों के लिएजाने जाते हैं. उन्होंने  ट्राई सीरीज में अपनी बॉलिंग से महफिल लूट ली. वह भी सरफराज की तरह लाइमलाइट में आ गए. मुशीर के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश होकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उन्हें वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल कर लिया.

अगरकर ने Sarfaraz Kahan के भाई को दी वर्ल्ड कप में जगह

Ajit Agarkar Ajit Agarkar

साउथ अफ्रीका में 19 फरवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (Under 19 World Cup 2024) की शुरूआत होने जा रही है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले टीम इंडिया अफ्रीका में ट्राई सीरीज खेल रही है. सरफराज खान (Sarfaraz Kahan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने मेजबान टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया.

उन्होंने पहले घातक गेंदबाजी करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.जबकि बल्लेबाजी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे. मुशीर ने नंबर-3 पर एंकर पारी खेली खेलते भारत को संभाला और 43 रनों का अमूल्य योगदान दिया. जिसकी वजह से भारत ने यह मैच 6 विकेट और 8 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया.

मुशीर खान को अंडर-19 वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11 में मिल सकती है जगह

publive-image Musheer Khan

मुख्यचयनर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने सरफराज खान (Sarfaraz Kahan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में शामिल किया है. उन्होंने ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर फैंस ही नहीं टीम मैनेजमेंट का भी दिल जीत लिया. उनकी पिछली 10 पारियों में अच्छा रिकॉर्ड है. जिसके चलते वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मुशीर खान की जगह पक्की हो गई है.

यह भी पढ़ेटीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने खोली BCCI की पोल, इस दिग्गज पर लगाया करियर बर्बाद करने का आरोप

Ajit Agarkar Musheer Khan Sarfaraz Kahan Under 19 World Cup 2024