VIDEO: सूर्या ने लगाया जीत का चौका तो हार्दिक ने दौड़कर लगा लिया गले, दूसरे T20 में भारत की जीत के जश्ना का VIDEO हुआ वायरल
Published - 29 Jan 2023, 06:30 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 6 विकेट से हार थमाई। जीत के साथ ही भारत ने कीवी टीम के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। वहीं सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
इससे पहले सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे कि दोनो ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। यदि यें दोनो पिच पर अंत तक नहीं जमे होते तो यह मैच कीवी टीम की झोली में खिसक जाता। वही इस वीडियो ने काफी सुर्खिया बटोर ली है। जिसका अंदाजा आप खुद वीडियो देख कर लगा सकते है।
खुशी के मारे Hardik Pandya ने सूर्या को लगाया कस कर गले
भारत और कीवी टीम के बीच दूसरे रोमांचक मुकाबले में कांटे की जंग देखने को मिली। इस मैच को भारत ने 20वें यानी आखिरी ओवर में कीवी टीम के जबड़े से छीन निकाला। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जोड़ी ने टीम इंडिया को जीत की राह तक पहुंचाया। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर इन दो जिगरी दोस्तो के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, पारी का 20 ओवर चल रहा था।
भारत को जीत के लिए 2 गेंदो में 3 रनों की आवश्यकता थी। ब्लैर टिकनर की 5वीं गेंद पर सूर्या ने मिड ऑफ के ऊपर से शानदार चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई। इसके तुरंत बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खुशी के मारे झूम उठे और सूर्या को जीत की बधोई देते हुए कस कर गले लगाया। वहीं इस दौरान दोनो के चेहरे पर इस जीत की खुशी साफतौर पर देखी जा सकती है। वहीं भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता।
कीवी टीम को भारत ने 6 विकेट से दी शिकस्त
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ की पिच पर खेला गया। यह मुकाबला आखिरी ओवर तक गया। इससे पहले कीवी टीम ने भारत के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 100 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे बनाने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजो के पसीने छूट गए थे। भारत ने यह लक्ष्य 19.5 में ओवर में हासिल किया।
पूरे मुकाबले के दौरान बल्लेबाज इतनी घटिया पिच पर चौके और छक्के लगाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। लेकिन, सूर्या के चौके बाद टीम इंडिया को इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत नसीब हुई
Tagged:
IND vs NZ indian cricket team Suryakumar Yadav hardik pandya