Hardik Pandya की वापसी के लिए बंद हुए सारे रास्ते, शार्दुल के बाद अब भारत को मिला एक और बेहतरीन विकल्प

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shardul Thakur or venkatesh Iyer Replace Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद लगातार अंतरराष्ट्रीय सीरीज में नजरअंदाज किए जा रहे हैं. उनके खराब फॉर्म ने अब नए खिलाड़ियों के लिए रास्ते खोल दिए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें काफी लंबे वक्त से जगह नहीं मिली है और अब सीमित प्रारूप के मुकाबलों में भी उनका टीम से पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी चयनकर्ताओं ने उन्हें शामिल नहीं किया. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के सभी फॉर्मेट में वापसी के रास्ते बंद हो गए हैं? समझते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

ऑलराउंडर के खराब फॉर्म का इन खिलाड़ियों को मिला फायदा

Hardik Pandya

दरअसल एक समय में ये हरफनमौला खिलाड़ी अपनी फिनिशिंग और तेज गेंदबाजी के लिए टीम के अहम और जरूरी सदस्यों में गिना जाते थे. लेकिन,  बैक इंजरी के बाद हुई सर्जरी ने उनके क्रिकेट करियर पर ग्रहण लगा दिया. काफी लंबे समय से वो न गेंदबाजी कर फोकस कर पा रहे हैं और न ही बल्लेबाजी में कोई कमाल दिखा पा रहे हैं. जो चयनकर्ताओं के लिए भी चिंता का विषय बन गया है.

भारतीय टीम को हमेशा से ही एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश रही है कि फिनिशिंग करने के साथ ही तेज गेंदबाजी भी कर सके. इसका बड़ा विकल्प भारत के पास हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के तौर पर था. जिन्होंने इस समस्या को दूर कर दिया था. लेकिन, साल 2019 के बाद से वो लगातार संघर्ष करते हुए देखे जा रहे हैं. हालांकि अब टेस्ट फॉर्मेट में उनका बड़ा विकल्प शार्दुल ठाकुर बताए जा रहे हैं.

भारत को मिल चुके हैं ये 2 बड़े विकल्प

Shardul Thakur Replace Hardik in test

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही टेस्ट टीम में एक अहम जगह बना सके हैं और लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे हैं. जबरदस्त गेंदबाजी के साथ ही बल्ले से भी शार्दुल टीम में योगदान दे रहे हैं. ऐसे ये खबरें लगातार चर्चाओं में हैं कि टेस्ट में भारत को पंड्या के तौर पर एक बड़ा विकल्प मिल चुका है. हाल ही में शार्दुल ने अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में खुद को गेंदबाजी के तौर पर भी साबित कर दिखाया था.

इसके अलावा सीमित ओवर के फॉर्मेट में भी शार्दुल अपनी जगह भारतीय टीम में बनाने में कामयाब रहे हैं. लेकिन, दिलचस्प बात तो यह है कि इस प्रारूप में भारत के पास छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह एक और बेहतरीन ऑलराउंडर ऑप्शन मौजूद हो गया है. ये विकल्प कोई और नहीं बल्कि वेंकटेश अय्यर हैं जिन्होंने आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में बल्ले और गेंद से जबरदस्त कमाल कर दिखाया था.

सभी फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या के वापसी के सारे रास्ते बंद

Venkatesh Iyer Replace Hardik

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के ऑलराउंडर प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें साउथ अफ्रीका दोरे पर खेले जा रहे न सिर्फ वनडे सीरीज में दगह दी है. बल्कि पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में भी उतारा है. आज अय्यर अपने करियर का पहला वनडे डेब्यू मैच अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं. जो तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने पर भी सक्षम हैं.

इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी-20 सीरीज में भी डेूब्यू का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने लगभग अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद अब उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका मिला है. केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें टीम के लिए छठे नंबर पर बेहद अहम खिलाड़ी करार दिया था. इसलिए इन 2 बड़े विकल्पों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के सभी फॉर्मेट में वापसी के रास्ते बंद हो चुके हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

hardik pandya IND vs SA 1st ODI 2022