चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह से ज्यादा जरूरी है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा छोटे भाई की तरह करते हैं प्यार

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की धुरी माना जा रहा है। हाल ही में आयोजित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अपने घातक प्रदर्शन से उन्होंने अपनी छाप छोड़ी और खुद....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jasprit Bumrah

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की धुरी माना जा रहा है। हाल ही में आयोजित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अपने घातक प्रदर्शन से उन्होंने अपनी छाप छोड़ी और खुद को टीम के प्रमुख खिलाड़ी के रूप में साबित किया। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा के भाई को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से भी ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है।

जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा जरूरी होगा ये खिलाड़ी!

jasprit Bumrah

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टीम इंडियन से इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। इस बीच, हार्दिक पांड्या को टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह से ज्यादा महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जा रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जस्सी (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से चमकने की क्षमता रखते हैं। दबाव की स्थिति में वह अक्सर टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरते हैं।

गेंद-बल्ले से मचाता है धमाल 

पिछले साल खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) गेंद से टीम इंडिया के लिए किफायती रहे थे। उन्होंने पूरे सीजन में अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए फाइनल मुकाबले में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी में भारत की जीत के हीरो बने। जब मैच भारतीय टीम के हाथ से फिसलता हुआ लग रहा था, तब उन्होंने मोर्चा संभाला और डेविड मिलर को सूर्यकुमार यादव के हाथों आउट कराकर मैच का रुख बदल दिया। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हरदुक पंड्या ने भारतीय टीम को अहम जीत दिलाई है। 

भारत को दिला सकते हैं ट्रॉफी 

हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम को संतुलन मिलता है, जो कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। निचले क्रम में उनकी आक्रमक बल्लेबाजी  किसी भी मैच का रुख को बदलने की क्षमता रखती है। हार्दिक पंड्या के एकदिवसीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 86 मुकाबलों की 61 पारियों में उन्होंने 1769 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 84 विकेट लगे। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के पांच में उनके नाम 105 रन और चार विकेट दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स! मिले नए कप्तान और उपकप्तान

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में अगर फ्लॉप हुए ये 3 खिलाड़ी, तो चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड से बाहर करेंगे गंभीर, इन 3 खिलाड़ियों की कराएंगे सरप्राइज एंट्री

Rohit Sharma hardik pandya jasprit bumrah Champions trophy 2025