IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या पर इस दिग्गज ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- इस सच से वो BCCI को कर रहे हैं गुमराह

Published - 13 Apr 2024, 06:42 AM

hardik pandya injured said simon doull during ipl 2024

Hardik Pandya: टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या पांच महीने के लंबे समय के बाद मैदान पर लौट आए हैं. वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ वह चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से कुछ महीनो के लिए दूर रहे. लेकिन आईपीएल 2024 में उन्होंने मैदान पर वापसी की है. अब तक उन्होंने पांच मैच खेले हैं.

लेकिन इस बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है, जो आगामी विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी टेंशन का विषय है. आइए पहले आपको बताते हैं कि दिग्गज खिलाड़ी ने उन पर क्या कुछ छिपाने का आरोप लगाया है?

Hardik Pandya पर लगाया बड़ा आरोप

  • मालूम हो आईपीएल 2024 की शुरुआत में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहला ओवर फेंककर पारी की शुरुआत की लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा,
  • उनकी गेंदबाजी की भूमिका कम होती गई. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक ने एक भी ओवर नहीं फेंका.
  • मैच के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक है और सही समय आने पर वह गेंदबाजी करेंगे.
  • अब पूर्व कीवी क्रिकेटर साइमन डूल ने पांड्या पर टी20 विश्व कप टीम में जगह पाने के लिए अपनी चोट छिपाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा ​है कि हार्दिक के साथ कुछ गड़बड़ है.

वो चोटिल हैं- साइमन डूल

  • न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने क्रिकबज से कहा- "आप पहले मैच में पहला ओवर फेंककर चर्चा का विषय बन जाते हैं, लेकिन फिर अचानक टीम को आपकी गेंदबाजी की जरूरत नहीं रह जाती. वह चोटिल हैं.
  • मैं आपको बता रहा हूं कि उनके साथ जरूर कोई समस्या है. वह चोट की बात स्वीकार नहीं कर रहे हैं. लेकिन उनके साथ कुछ गड़बड़ जरूर है. मेरी गट फिलिंग मुझे बता रही है कि वह चोटिल हैं."
  • साइमन डूल यहीं नहीं रूके उन्होंने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा, "हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सकते हैं और अगर वह चार ओवर गेंदबाजी करेंगे तभी हार्दिक को विश्व कप टीम में जगह दी जाएगी."

भारतीय प्रशंसकों की चिंता बढ़ा दी

  • साइमन डूल के इस बयान ने भारतीय प्रशंसकों की चिंता बढ़ा दी है. गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून 2024 से होनी है.
  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम में मौजूदगी से प्लेइंग इलेवन में अच्छा संतुलन आता है.
  • वह टीम में चौथे गेंदबाज और एक मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हैं.
  • अगर पंड्या चोटिल हैं और गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं तो यह भारतीय टीम के लिए चिंता की बात है.
  • आपको बता दें की स्टार हरफनमौला खिलाड़ी ने सीजन में अब तक फेंके गए आठ ओवरों में 11.20 की इकॉनमी से एक विकेट लिया है.

ये भी पढ़ें :“मैंने अब सीख लिया है..” टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह को लेकर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बड़ा बयान

Tagged:

T20 World Cup 2024 IPL 2024 Simon Doull hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.