हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं मिला इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में मौका, हर्षा भोगले ने बताए कारण

author-image
Sonam Gupta
New Update
चेन्नई में होने वाले पहले 2 टेस्ट मैचों में पानी पिलाते नजर आएगा टीम इंडिया का ये आलराउंडर खिलाड़ी

बीसीसीआई ने गुरुवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीत क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया। 20 खिलाड़ियों को चुना गया और 4 स्टैंडबाई प्लेयर्स भी चुने गए। लेकिन कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), भुवनेश्वर कुमार, पृथ्वी शॉ के नाम स्क्वाड में शामिल नहीं दिखे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों को लेकर काफी सवाल पूछे जा रहे हैं। मगर इस बीच मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने हार्दिक को स्क्वाड में ना चुनने का कारण बताया है।

Hardik Pandya को क्यों नहीं मिला मौका?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए स्क्वाड में नहीं चुना गया है। जिसके बाद ट्विटर पर पांड्या के नाम को लेकर काफी सवाल पूछे जा रहे हैं, कि आखिर उन्हें स्क्वाड में क्यों नहीं रखा गया। इसपर अब हर्षा भोगले ने टीम सिलेक्शन के बाद अपने ट्विटर पर लिखा,

"भारतीय टीम इंग्लैंड बहुत सारे स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के साथ जाएगी, लेकिन कोई भी सीम बॉलिंग ऑलराउंडर नहीं है। यह पहले ही क्लियर हो चुका था हार्दिक पांड्या काफी कम गेंदबाजी कर रहे हैं, और यह क्लियर था कि वह टीम में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे। दुख है कि कुलदीप का फ्री फॉल जारी है।"

इंग्लैंड के खिलाफ बेंच पर ही बैठे थे हार्दिक

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवर क्रिकेट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अच्छा प्रदर्शन करके लटे थे। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज में स्क्वाड में शामिल तो किया गया था, लेकिन वह बेंच पर ही बैठे थे। हालांकि इसके बाद सीमित ओवर में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी के साथ जितनी भी गेंदबाजी की थी, वह अच्छी थी। मगर फिलहाल वह टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।

मुंबई इंडियंस के लिए नहीं कर सके कुछ खास

hardik pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पूरी तरह फिट होकर पेशेवर क्रिकेट में वापसी तो कर ली है। मगर अभी वह एक ऑलराउंडर के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेले गए आईपीएल 2021 मैचों में एक ऑलराउंडर की भूमिका नहीं निभाई। हार्दिक बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर सके और गेंदबाजी करते भी नजर नहीं आए। इसलिए उनका टेस्ट स्क्वाड में चुना जाना बेहद मुश्किल था।

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड कोरोना वायरस