आयरलैंड टीम के 22 साल के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने अपनी आक्रामक पारी से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का दिल जीत लिया. आयरलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला गया. इस मुकाबले को भले ही हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 विकटों से जीत लिया, लेकिन पांड्या का दिल युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने जीत लिया. वहीं मैच के बाद हार्दिक ने उनकी तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Hardik Pandya ने की हैरी टेक्टर की जमकर तारीफ
हैरी टेक्टर (Harry Tector) ने भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 64 रन ठोक डाले. उनकी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस 64 रन की पारी की बदौलत ही आयरलैंड टीम 12 ओवरों में 108 रन बना पाई. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस युवा बल्लेबाज की पारी से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने मैच के बाद हैरी टेक्टर की तारीफ करते हुए कहा,
'उनका ठीक तरह ध्यान रखा जाना चाहिए और सही मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए. बात हमेशा क्रिकेट की नहीं होती है, आपको अपनी लाइफ स्टाइल को भी समझना होता है और यह भी समझना होता है कि दांव पर क्या लगा है. अगर आप यह सब संभाल सकते हैं, तो मुझे लगता है कि आप सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि दुनियाभर की क्रिकेट लीग्स में दिखेंगे.'
हार्दिक ने हैरी टेक्टर को किया बैट गिफ्ट
हार्दिक पांड्या वैसे अपने किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. जहां एक ओर हार्दिक को उनके पुराने कॉफी विद करन वाले वाक्ये के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. लेकिन, इस बार हार्दिक ने कुछ ऐसा किया है कि, जिससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया है. उन्होंने आयरलैंड टीम के 22 साल के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बैट गिफ्ट किया. ताकि वह विश्व क्रिकेट में और चौके छक्के लगा सकें. हार्दिक ने उन्हें बैट गिफ्ट करते हुए कहा,
'उन्होंने कई शानदार शॉट खेले. वह सिर्फ 22 साल के हैं. मैंने उन्हें एक बैट गिफ्ट किया है, ताकि वह कुछ और छक्के लगाएं और शायद एक आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल करें. उनके साथ मेरी शुभकामनाएं हैं'
सीरीज पर होगी 'हार्दिक' की नज़र
भारत और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच (IRE vs IND) मंगलवार यानी (28 जून) को डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा. आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. जिन्होंने सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है. वहीं हार्दिक पांड्या इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगे.