Hardik Pandya: भारतीय टीम अच्छी तरह जानती है कि जोरदार वापसी कैसे की जाती है। दूसरे मैच में करारी हार झेलने वाली भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में जोरदार वापसी की है। सीरीज का आखिरी मैच जीतकर भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
वेस्टइंडीज को 200 रन से हराने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ियों की जमकर सराहना करते नजर आए हैं। साथ ही उन्होंने मैच के बाद उन्होंने कुछ ऐसे मिले सुझाव का खुलासा कर दिया, जिससे श्रेयस अय्यर का करियर खत्म हो सकता है। उनके इस बयान ने सनसनी मचा दी है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।
Hardik Pandya को विराट कोहली से मिला ऐसा सुझाव
दरसअल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने नाबाद 70 रन बनाए। मैच के बाद पांड्या ने बताया कि विराट कोहली ने उन्हें बल्लेबाजी के लिए कुछ खास टिप्स दिए थे, जिसके चलते वह यह पारी खेल सके। उन्होंने इसके लिए कोहली को धन्यवाद भी दिया। हार्दिक पंड्या ने कहा,
"कुछ दिन पहले मेरी विराट कोहली के साथ शानदार बातचीत हुई थी, वह (विराट कोहली) चाहते थे कि मैं मध्यक्रम में काफी समय कुछ समय बिताऊं और परिस्थितियों का आदी हो जाऊं। उन्होंने मुझे बल्लेबाजी के लिए कुछ खास पॉइंट्स भी बताए। यह बात मेरे दिमाग में रही, अनुभव साझा करने के लिए मैं वास्तव में उनका आभारी हूं।"
हार्दिक पांड्या के इस बयान पर गौर करें तो मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हैं। यदि ऐसे में हार्दिक पांड्या इस भूमिका को निभाते हैं तो उनके करियर पर संकट मंडरा सकता है।
Hardik Pandya said "I had a wonderful chat with Virat Kohli a few days back, he wanted me to spend some time in the middle & get used to the conditions - that stayed in my mind, really thankful to him for sharing the experience". pic.twitter.com/4V0qUXRskA
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2023
हार्दिक पांड्या ने बनाए नाबाद 70 रन
मालूम हो कि पहले दो वनडे मैचों में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. पहले वनडे में वह सिर्फ 5 रन बना सके, फिर दूसरे वनडे में 7 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने शानदार वापसी की। तीसरे वनडे में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पंड्या ने 52 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले हैं। साथ ही इस दौरान पंड्या का स्ट्राइक रेट 134 का रहा।
वेस्टइंडीज बनाम भारत तीसरे मैच का हाल
इसके अलावा वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच खेले गए मैच की बात करे तो इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 351 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। भारतीय टीम के लिए शुबमन गिल ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली। ईशान किशन ने 77 रन बनाए। इसके बाद रही सही कसर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने निकाल दी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन बनाए। इन रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पारी महज 151 रनों पर ही समाप्त हो गई। भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली है।