भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ )के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में अच्छी लय में नजरआ रहे हैं. उन्हें इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 17 गेंदों में 25 रनों की अहम भूमिका निभाई. वहीं जब कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी के लिए बॉल थमाई तो उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम (Tom Latham) को अपने जाल में फंसा कर चलता किया. हालांकि कीवी कप्तान के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या सुर्खियों में आ गए हैं, क्योंकि उन्होंने एक शर्मनाक हरकत कर डाली थी.
Shardul Thakur ने टॉम लेथम को बिना खाता खोले किया चलता
भारतीय टीम के टीम खिलाड़ियों ने तीसरे मुकाबले में कमान प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजों ने अपना जौहर दिखाया. वहीं गेंदबाजी में बॉलर्स भी किवी बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. नंबर-5 बल्लेबाजी करने आए न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पहली गेंद पर शिकार हो गए.
लेथम शार्दुल की पहली फुलटॉस गेंद को ड्राइव करने का प्रयास करते हैं, लेकिन गेंद बल्ले हिस्से में लगते हुए हवा में उठ जाती है. मिड ऑफ़ के फ़ील्डर के रूप में तैनात हार्दिक पांड्या डाइव लगाते हुए इस मुश्किल कैच को आसान बना देते हैं. हार्दिक का यह कैच देखकर खुद टॉम भी अपने आप से काफी निराश नजर आते हैं.
वहीं हार्दिक इस कैच को लपकने के बाद कीवी कप्तान का मजाक उड़ाते हुए नजर आते हैं, वह गेंद को हाथ में लेकर मैदान पर अपना सिर जोर-जोर से मारते हैं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1617889056771436545
ठाकुर ने 3 कीवी बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार
भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को सीरीज पर क्लीन स्वीप करने की ओर धकेल दिया हैं. इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. शार्दुल ने 6 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर अहम तीन विकेट हासिल किए है. न्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम समेत ग्लेन फिलिप्स और डेरियन मिचेल को अपना शिकार बनाया. हालांकि वह ठाकुर थोड़ा महंगे साबित हुए हैं.