Ishan Kishan
Ishan Kishan

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) बल्लेबाजी करते हुए रन होने की गलती कर बैठे. वहीं जब विकेट के पीछे अहम योगदान देने की बारी आईं तो ईशान वहां भी गलती करना नहीं भूले. उनकी इस बड़ी गलती के चलते टीम इंडिया को हार का मुंह भी देखना पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह डेविड कॉन्वे को आसान-सा स्टंप करने से चूक जाते हैं.

चहल की गेंद पर Ishan Kishan मिस किया आसान-सा स्टंप

Ishan kishan
Ishan Kishan misses a simple stump of Chahal’s ball

न्यूजीलैंड की तीसरे मुकाबले में जीत के लिए 386 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. लेकिन हार्दिक पांड्या ने पहले ही ओवर में फिन ऐलन के रूप में बड़ा झटका दिया उसके बाद दूसरे विकेट के लिए 100 रनों से ऊपर की पार्टनरशिप हुई थी. लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के दौरान चहल के ओवर में टीम इंडिया खतरा साबित हो रहे डेविड कॉन्वे को आउट करने का पूरा मौका था. लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) की गलती ने चहल की मेहनत पर पानी फेर दिया.

दरअसल हुआ कुछ यूं था कॉन्वे ने चहल की गेंद पर स्टेप आउट करते हुए बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. टर्न लेती गेंद को खेलने के लिए कॉन्वे पुरी तरह से बीट हो जाते हैं. ईशान के पास पूरा मौका था कि वह उन्हें स्टंपिंग कर सके. लेकिन गेंद (Ishan Kishan) दस्ताने पर लग कर छिटक जाती है और कॉन्वे को 58 रन के निजी स्कोर पर जीवन दान मिल जाता है. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था.

डेविड कॉन्वे ने जीवनदान के बाद जड़ी सेंचुरी

Devon Conway

न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड कॉन्वे (Devon Conway) भारत के खिलाफ तीसरे मुकाबले में काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक जीवनदान मिलने के बाद भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने 74 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया हैं.

उनकी इस पारी में 8 चौके और 7 छक्के देखने को मिले. अगर इशान किशन उन्हें स्टंप आउट कर देते तो उनकी पारी 58 रनों पर ही समाप्त हो सकती थी. लेकिन उनकी यह गलती टीम भारी पड़ती हुई नजर आ रही है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...