इस बात को लेकर झूठ बोल गये भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता, विराट कोहली भी होंगे बेहद परेशान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
इस बात को लेकर झूठ बोल गये भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता, विराट कोहली भी होंगे बेहद परेशान

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Team India) के 15 सदस्ययीय टीम का ऐलान हो चुका है. इसमें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को भी मुख्य स्क्वॉड में बीसीसीआई चयनकर्ताओं (BCCI selectors) ने मौका दिया है. तो वहीं कई खिलाड़ियों का पत्ता कट चुका है. कुछ वक्त से ये ऑलराउंडर आउट ऑफ फॉर्म में चल रहा है. आईपीएल 2021 के पहले चरण में भी उनके बल्ले से रन निकल सके थे. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर भी सीमित ओवरों की सीरीज में उन्होंने जितने भी मुकाबले खेले सभी में बल्ले और गेंद से फेल रहे.

क्या चयनकर्ताओं ने कप्तान के सामने कर दिया गलत टीम का चुनाव?

Hardik Pandya

हालांकि इस दौरे के बाद चयनकर्ताओं के लिए एक टीम का चुनाव करने के लिए तस्वीरें लगभग साफ हो गई थीं. 10 सितंबर से पहले ही टीम की घोषणा कर दी गई थी. जिसमें कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. लेकिन, कुछ नाम फैंस के लिए चौंकाने वाले भी थे. खासकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की बात करें तो बैक इंजरी के बाद से वो निरंतर टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं और जब भी प्लेइंग XI में उन्हें मौका दिया गया उन पर गेंदबाजी के लिए प्रेशर नहीं डाला गया.

आईपीएल 2021 के पहले चरण में भी वो मुंबई इंडियंस की ओर से सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए देखे गए थे. उस वक्त फ्रेंचाइजी की ओर से इस तरह का बयान दिया गया था कि वो उनकी फिटनेस से रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए उन पर गेंदबाजी का दबाव नहीं बना रहे हैं. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर भी उन्होंने अपने कोटे की पूरी गेंदबाजी नहीं की थी. यहां तक कि बल्ले से भी वो पूरी तरह फेल रहे थे. लेकिन, इसके बाद भी उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया है.

ऑलराउंडर को चयनकर्ता ने बताया था बिल्कुल फिट

Hardik pandya-virat

टीम में इस ऑलराउंडर के चुनाव के बाद खुद चयनकर्ता चेतन शर्मा ने इस बात की पुष्टि की थी कि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है और वो अपने कोटे के पूरे ओवर करेंगे. चेतन शर्मा (Chetan sharma) के इस बयान के सामने आने के बाद फैंस खुश थे और आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में उन्हें बल्ले के साथ ही गेंद से भी करामात करते हुए देखना चाहते थे.

लेकिन, अभी तक ऐसा संभव नहीं हो सका है. यूएई लेग के पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ वो फिटनेस की वजह से प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जा सके थे. यहां तक कि कोलकाता के खिलाफ गुरूवार को खेले जा रहे मैच में भी वो फिटनेस के चलते ही प्लेइंग XI में जगह नहीं बना पाए हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, विराट कोहली के लिए ये बड़ी चिंता है. क्योंकि किसी भी तरह से इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप को अपने नाम करना चाहती है.

ऑलराउंडर की फिटनेस देख विराट कोहली होंगे नाराज

publive-image

बतौर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का टी20 वर्ल्ड कप 2021 आखिरी टूर्नामेंट है. इसके बाद वो इस फॉर्मेट में सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर नजर आएंगे. ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी कि इस बार वो टीम इंडिया (Team India) के खाते में एक आईसीसी ट्रॉफी जरूर डालें. लेकिन, इसके लिए उन्हें फिट खिलाड़ियों की जरूरत होगी. जो असंभव नजर आ रहा है. जिस ऑलराउंडर के फिट होने की बात चेतन शर्मा ने कही थी वो अभी भी अनफिट नजर आ रहा है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कप्तान विराट कोहली हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर नाराज जरूर होंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Chetan Sharma (@chetansharma66) 

विराट कोहली हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम चेतन शर्मा