अहमदाबाद के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी फिटनेस को लेकर खुलासा किया है. बता दें कि, हार्दिक पांड्या विश्वकप से ही अपनी खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. अगर हार्दिक पांड्या को टीम में जगह बनानी हो तो बल्ले और बाल दोनों से ही कमाल दिखाना होगा. तभी वो टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे. IPL 2022 आने वाला है. हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद (Ahmedabad) ने अपना कप्तान बनाया है. ऐसे में नई टीम के कप्तान बनकर हार्दिक पंड्या ने अपनी पहली फिटनेस रिपोर्ट पेश की है.
हार्दिक पंड्या ने पेश की अपनी पहली फिटनेस रिपोर्ट
अहमदाबाद के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी फिटनेस पर खुसासा किया है. हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद (Ahmedabad) ने अपना कप्तान बनाया है. ऐसे में नई टीम के कप्तान बनकर हार्दिक पंड्या ने अपनी पहली फिटनेस रिपोर्ट पेश की है. उन्होंने कहा है कि
मैं ऑलराउंडर के तौर पर टीम में खेलना चाहता हूं। अगर कुछ गलत हुआ तो मैं नहीं जानता कि क्यों हुआ, लेकिन मेरी तैयारी पूरी तरह से बतौर ऑलराउंडर खेलने की चल रही है। मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। अब ये वक्त बताएगा कि आगे क्या होगा।
धोनी से ली है सीख
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजरी लंबे वक्त से परेशान हैं. चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप में हुआ उनका सिलेक्शन भी सवालों के घेरे में रहा. ऐसे में सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम से बाहर कर वेंकटेश अय्यर को मौका देना उचित समझा. वेंकटेश को हार्दिक की जगह टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर मिली, लेकिन वो इस स्थान पर फिट नहीं बैठे. जिसकी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे से मैच से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया. हार्दिक ने आगे कहा,
मैंने उनसे (धोनी) से बहुत कुछ सीखा है। वे हमेशा मेरे पीछे खड़े रहे और मुझे काफी फ्रीडम भी दिया। मैंने अपने पहले इंटरनेशनल मैच के पहले ही ओवर में 19 रन खर्च किए थे। मुझे लगा कि यह मेरा पहला और आखिर मैच है, लेकिन दूसरे ओवर में माही भाई ने मुझे बुलाया और उसके बाद चीजें बदल गई।
टीम में बनाना चाहते हैं बेहतरीन माहौल
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद का कप्तान बनाया गया है. अहमदाबाद की टीम ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपये, राशिद खान को 15 करोड़ रुपये और भारत के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल 8 करोड़ रुपये में टीम शामिल किया है.अहमदाबाद टीम को लेकर बात करते हुए हार्दिक पंड्या ने शो में कहा कि
उनकी कोशिश ड्रेसिंग रूम में खुशनुमा माहौल बनाए रखने की होगी। हार्दिक के अनुसार, मैं कोशिश करूंगा कि अपनी कप्तानी से उदाहरण सेट कर सकूं। मैं खिलाड़ियों को आरामदायक माहौल देना चाहूंगा, ताकि हर कोई घर जैसा महसूस करें।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score