टी20 विश्व कप 2022 का सबसे बड़ा महामुकाबला 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच इतिहासिक मैदान मेलबर्न में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर अपनी चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मुकाबले में भारत के गेंदबाजो ने पारी की पहली गेंद पर ही कप्तान बाबर आजम को बिना खाता खोले एलबीडब्लू आउट कर पवेलियन की तरफ भेजा।
वहीं उसके बाद मोहम्मद रिजवान भी 4 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। भारतीय गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को महज 159 रनों पर रोका। लेकिन इस हाईवोल्टेज मुकाबले में हैदर अली का विकेट लेने के बाद हार्दिक पाड्या (Hardik Pandya)और उनके बीच नोक-झोक देखने मिली। उसके बाद उनका ये वीड़ियो सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है। आईए इस आर्टिकल के जरिए जानते है दोंनो के बीच क्या कुछ हुआ-
हार्दिक और हैदर अली के बीच हुई तकरार
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब शुरूआत की। कप्तान बाबर और रिजवान आज के मुकाबले में ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। महज 15 रन के स्कोर पर दोंनो सलामी बल्लेबाज पवेलियन में जाकर बैठ गए। वहीं पाकिस्तान ने स्कोबोर्ड को चलाते हुए धीरे-धीरे अपनी पारी को संभाला। लेकिन इसी बीच में हार्दिक (Hardik Pandya) और हैदर अली के बीच टकरार देखने को मिली। पारी का 14वां ओवर लेकर आए हार्दिक पाड्या और हैदर अली के बीच एक छोटी सी टकरार हुई।
दरअसल पहली पारी के 13.6 गेंद पर हार्दिक (Hardik Pandya) ने हैदर को एक बाउंसर गेंद ड़ाली। जिसको हैदर ने लेग साइड में लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला। लेकिन ये शॉट बॉउंड्री रेखा को पार नही कर सकीं और वहां खड़े सुर्यकुमार ने गेंद को लपक लिया और हैदर अली आउट हो गए। लेकिन इसके बाद पिच पर खड़े होकर दोनो ने एक-दुसरे को घूर-घूर देखा। वही हैदर अली उसके बाद हार्दिक (Hardik Pandya) को कुछ कहते हुए भी नज़र आए। हालांकि उन दोनो के बीच क्या बात हुई इसका अभी कुछ पता नहीं लग पाया है।
हार्दिक पाड्या ने की शानदार गेंदबाजी
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पाड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। उन्होंने पाकिस्तान के तीन महत्वपूर्ण तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की तरफ भेजा। हार्दिक ने हैदर अली, शादाब खान और मोहम्मद नवाज के बड़े विकेट लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.5 का रहा।