Hardik Pandya: रोहित शर्मा को हटाकर मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंप दी है. उनकी कप्तानी में MI का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. अभी तक खेले गए शुरूआती दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की हार के लिए हार्दिक की खराब कैप्टेंसी को दोषी माना जा रहा है. वहीं दूसरी ओर फैंस उन पर कप्तान बनने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
गुजरात के खिलाफ देखा गया कि था पांड्या अपने तेवर दिखाते हुए पूर्व कप्तान रोहित के साथ फिल्डिंग के दौरान बुरा बर्ताव किया. उनकी यह हरकत रोहित के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. वहीं अब हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एक मैच से जुड़ा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह बॉलिंग और बैटिंग कोच की सरेआम बेइज्जती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं आखिरी क्या है पूरा मामला?
Hardik Pandya के लाइव मैच में की मलिंगा और पोलार्ड की बेइज्जती
- मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले से जुड़ा कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
- जिसमें पांड्या को देखा जा सकता है कि पैड पहने हुए अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान उनके सामने बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड और बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा कुर्सी पर बैठे हुए हैं.
- तभी पांड्या पोलार्ड से कुर्सी देने की बात करने करते हैं तभी मलिंगा किरोन पोलार्ड का हाथ पकड़कर उन्हें बैठा देते हैं अपनी कुर्सी छोड़कर वहां से वो चले जाते हैं. हैरानी तो तब होती है जब अपने सीनियर दिग्गज को हार्दिक रोक कर बैठने के लिए भी नहीं कहते और खुद उस कुर्सी पर बैठ जाते हैं.
- इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा हुआ है.
- कुछ फैंस का मनना है मलिंगा को नए कप्तान से नाराज चल रहे हैं. जबकि दूसरा तबका ऐसा है तो पांड्या पर कप्तानी के घमंड में चूर होने के आरोप मढ रहा है.
Even Malinga looks unhappy with their new captain. #SRHvMI pic.twitter.com/tmhLGnmgIt
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) March 27, 2024
पांड्या ने अपने खराब प्रदर्शन से डुबो दी MI की नैय्या
- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था. जहां अभिषेक शर्मा जैसे युवा बल्लेबाज 18 गेंदों में आईपीएल की फिफ्टी जड़ी थी.
- वहीं दूसरी ओर विश्व कप के घातक ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 20 गेंदों में 120 के स्टॅाइक रेट से मात्र 24 रन बनाए.
- अगर वह यहां से पॉवर हिटिंग करते तो 31 रनों के हार को कम किया जा सकता था. लेकिन, पांड्या की बल्लेबाजी में ऐसा कोई प्रयास नहीं दिखा कि वह मैच जीतने के लिए खेल रहे हैं.
- अगर गेंदबाजी की बात करें को पांड्या ने 4 ओवरो में बिना विकेट लिए 46 रन लुटा दिए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी लगभग प्रति ओवर 12 की रही.
- सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के खराब प्रदर्शन जमकर खरी खोटी सुनाई गई. उन्हें मुंबई की हार का सबसे बड़ा विलेन माना गया.
यह भी पढ़ें: हेनरिक क्लासेन ने लगाई MI की लंका, तो बेटी और पत्नी के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, जश्न का VIDEO हुआ वायरल