दिनेश कार्तिक ने इस खिलाड़ी को बताया टी20 विश्व कप के लिए खास खिलाड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Deepak Chahar-hardik

टी20 विश्व कप का शेड्यूल सामने आ चुका है। 17 अक्टूबर से शुरु हो रहे इवेंट में भारत अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेलने मैदान पर उतरेगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट में पसंदीदा के रूप में एंट्री करेगी। क्रिकेट जगत में टीम इंडिया के टी20 विश्व कप के सफर को लेकर चर्चा चल रही है। इस बीच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हार्दिक पांड्या को टूर्नामेंट के स्पेशल प्लेयर के रूप में चुना है।

Dinesh Karthik ने हार्दिक को बताया स्पेशल

Dinesh Karthik

Dinesh Karthik इस वक्त इंग्लैंड में बतौर कमेंटेटर मौजूद हैं। इस बीच उन्होंने हार्दिक पांड्या को टी20 विश्व कप के लिए स्पेशल प्लेयर बताया है, क्योंकि वह टीम में गेंद व बल्ले दोनों से ही योगदान दे सकते हैं। कार्तिक ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में कहा कि

"हार्दिक ने हाल के समय में नेशनल टीम और मुंबई इंडियंस दोनों के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाई हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में गेंदबाजी भी की थी। ऐसे में वो टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी होंगे। वो गेंद और बल्ला दोनों से योगदान दे सकते हैं। वह नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हैं। उनमें मैच जीताने की क्षमता है।"

कार्तिक ने की गेंदबाजी की तारीफ

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ वक्त से अच्छी लय में नहीं हैं। श्रीलंका दौरे पर उन्होंने लंबे समय बाद गेंदबाजी तो की, लेकिन वह सही साबित नहीं हो सके। अब Dinesh Karthik ने हार्दिक की गेंदबाजी को लेकर कहा कि,

"वह गेंद के साथ भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। वह 85-87 एमपीएच से गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके साथ ही वो धीमी गेंदों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने दिखाया है कि धीमी पिचों पर वह अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। यह उनकी मजबूती है। इसके अलावा वे फील्डर भी शानदार हैं।"

भारत पहुंचेगा सेमीफाइनल तक

Dinesh Karthik

Dinesh Karthik को लगता है कि टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम सबसे मजबूत होगी। वहीं भारत को लेकर उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया इवेंट में सेमीफाइनल तक जरुर पहुंचेगी। उन्होंने कहा,

"टीम को खिताब जीते हुए लगभग 14 साल हो गए हैं। अब इसको काफी लंब समय हो गया है। आइपीएल के भी 14 सत्रों का आयोजन हो गया है। ऐसे में टीम के पास टी-20 का अच्छा अनुभव है। टीम का हर खिलाड़ी 150-200 टी-20 मैच खेल चुका है। बड़े मौकों पर इससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा। इसको देखते हुए मुझे पूरा यकीन है कि टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।"

विराट कोहली हार्दिक पांड्या दिनेश कार्तिक