टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. इस समय उनके दिन काफी खराब चल रहे हैं. ना इस समय वो फॉर्म में हैं और ना ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. लेकिन, इसके बाद भी मुसीबत उनका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही है. हाल ही में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है.
कानूनी पचड़े में फंसे भारतीय ऑलराउंडर
खराब फॉर्म के चलते पहले ही वो टीम में शामिल नहीं हैं. लेकिन, अब दिन खराब चलने की वजह से उनकी 2 घड़ियों को एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है. उनकी इन घड़ियों की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) खेलने टीम इंडिया के साथ वो यूएई पहुंचे हुए थे.
ANI के हवाले से आई रिपोर्ट की माने तो टीम के साथ स्वदेश लौटने पर कस्टम विभाग ने उन्हें रोक लिया और उनकी महंगी घड़ियों को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इन घड़ियों को न तो कस्टम सामान घोषित किया था और न ही उनके पास किसी के बिल थे. यानी इस समस्या में वो बुरी तरह से फंस चुके हैं.
क्रुणाल पंड्या भी ऐसी मुसीबत का हो चुके हैं शिकार
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफी शौकीन हैं खासकर घड़ियों का उन्हें और उनके भाई को काफी ज्यादा शौक है. इससे उनके फैंस भी अच्छे से परिचित हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनके पास पाटेक फिलिप नॉटिलस प्लेटिनम 5711 समेत कई रेयर और सबसे महंगे ब्रांड की घड़ियों के कलेक्शन हैं. बीते साल हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) भी महंगी घड़ी के मामले में फंसे थे.
उन्होंने भी कस्टम विभाग के साथ जानकारी साझा नहीं की थी. यही कारण है कि उनकी घड़ियों को भी जब्त कर लिया गया था. बात करें ऑलराउंडर खिलाड़ी की तो टी20 वर्ल्ड कप 2021 उनके लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. वो टीम में अपनी मौजूदगी को साबित नहीं कर सके. शायद यह बड़ी वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से उन्हें हाथ धोना पड़ा है.
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 16, 2021