Hardik Pandya: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया गया. उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए इस सीरीज में को बराबरी ला खड़ा कर दिया है. बता दें कि इस सीरीज के अभी 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें दोनों टीमें 2-2 मैच जीतने सफल रही है.
जबकि आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार यानी 13 अगस्त को खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले पांड्या ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने कप्तानी में विराट कोहली की बराबरी कर ली है तो दूसरी तरफ टीम इंडिया के सफल कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया.
Hardik Pandya ने कप्तानी में रचा इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार (12 अगस्त) को फ्लोरिडा में चौथा टी-20 मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया.
इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या टी20 में 10 मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए. इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे कम मैच में 10 जीत हासिल करने की. वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने
कोहली-धोनी के क्लब में हुए शामिल
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कप्तानी में नए कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. पांड्या को लगातार टी20 प्रारुप में कप्तानी करने का मौका मिल रहा है. जिसकी वजह से उन्होंने कोहली की बराबरी कर लगी है. जबकि धोनी को पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल पांड्या ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 15वें मैच में 10वीं जीत हासिल की है. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी कर ली है. जबकि एमएस धोनी (MS Dhoni) को अपना गुरु मानने पांड्या ने उन्हें को पीछे छोड़ा दिया. बता दें कि धोनी को बतौर कप्तान 19वें मैच में दसवीं जीत हासिल की थी.
यह भी पांड्या: टीम इंडिया में सिर्फ पानी पिलाने के लिए हुई इस खिलाड़ी की एंट्री, हार्दिक पांड्या ने कप्तान बनते ही करियर किया बर्बाद