फाइनल हारते ही फूट-फूट कर रोने लगे मोहित शर्मा, तो हार्दिक ने गले लगाकर कराया चुप, वायरल हुआ दिल छूने वाला VIDEO

author-image
Pankaj Kumar
New Update
फाइनल हारते ही फूट-फूट कर रोने लगे Mohit Sharma, तो Hardik Pandya ने गले लगाकर कराया चुप

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को उसका विजेता मिल गया है. 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (GT vs CSK) के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात पर आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए 5 विकेट से IPL का 16 वां सीजन अपने नाम किया. चेन्नई सुपरकिंग्स का ये 5 वां IPL खिताब था. इस जीत के बाद जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी झूमने लगे वहीं गुजरात टाइटंस कैंप में मायूसी छा गई. लेकिन अगर गुजरात की इस हार से सबसे ज्यादा मायूस कोई खिलाड़ी नजर आया तो वो थे तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma).

मोहित शर्मा के चेहरे पर दिखी उदासी

Mohit Sharma

चेन्नई को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) को थमाई. मोहित इस सीजन में कई बार ऐसी स्थिति में गुजरात को जीत दिला चुके थे और इस मैच में भी ओवर की पहली 4 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 3 रन दिए थे वो भी शिवम दूबे और जडेजा जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के सामने.

आखिरी 2 गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. यहीं पर रविंद्र जडेजा ने मैच पलट दिया. जडेजा ने मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की 5 वीं गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर चौका लगाते हुए चेन्नई को यादगार जीत दिला दी. आखिरी दो गेंदों में मैच गंवा देना का गम मोहित शर्मा के चेहरे पर देखा जा सकता था. वे एकदम शांत चुपचाप मायूस और उदास होकर खड़े हो गए.

हार्दिक ने बंधाया ढ़ांढ़स

Mohit Sharma-Hardik Pandya

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) बेशक गुजरात को चैंपियन बनाने से चूक गए लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अच्छी तरह पता था कि फाइनल तक की इस यात्रा में मोहित शर्मा का क्या योगदान रहा है. इसीलिए मायूस मोहित शर्मा के पास हार्दिक पांड्या दौड़े दौड़े आए और उन्हें गले लगा लिया. हार्दिक मोहित को ये समझाते दिखे कि कोई बात नहीं आप चैंपियन की तरह खेले.

नेट बॉलर से बेस्ट बॉलर का सफर

Mohit Sharma

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के लिए IPL 2023 से पहले की दुनिया विरानी थी जहां उनका नाम लेने और अपने टीम में उन्हें खरीदने में किसी ने रुची नहीं दिखाई लेकिन यहीं हार्दिक और आशिष नेहरा की नजर हार्दिक पर गई और IPL 2022 में नेट बॉलर रहे इस गेंदबाज पर इन दोनों ने भरोसा जताया और फिर क्या था मोहित शर्मा ने कमाल कर दिया.

इस सीजन में ऐसे कई मौके आए जब मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में गुजरात को अविश्वनिय जीत दिलाई थी. दूसरे क्वालिफायर में भी मोहित शर्मा ने 5 विकेट लेकर गुजरात को फाइनल में पहुँचाया था. इस तरह से मोहित बेशक आखिरी 2 गेंदों में चूक गए लेकिन 14 मैचों में 27 विकेट लेकर वे इस सीजन के दूसरे सबसे सफल और गुजरात के चैंपियन खिलाड़ी बनकर उभरे.

ये भी पढ़ें- “IPL की जीत से बड़ा कुछ नहीं है”, फाइनल में CSK की जीत के हीरो बने डेवोन कॉनवे, एक बयान से जीत लिए करोड़ों भारतीयों के दिल

hardik pandya Mohit Sharma GT vs CSK IPL 2023