चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बदल जाएंगे भारत के कप्तान और उपकप्तान, गौतम गंभीर इन 2 खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बदल जाएंगे भारत के कप्तान और उपकप्तान, Gautam Gambhir इन 2 खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)भारतीय टीम के नए हेड कोच बनने के लिए तैयार है. हालांकि अब तक इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन उनका कोच बनना तय है. ऐसा कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है. फिलहाल भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में रोहित शर्मा कप्तानी संभाल रहे हैं. लेकिन टी-20 विश्व कप 2024 के बाद हिटमैन कप्तानी छोड़ सकते हैं. ऐसे में अगर गंभीर, भारतीय टीम के हेड कोच बनते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत को नया कप्तान और उपकप्तान मिल सकता है.

Gautam Gambhir इन खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा

  • गंभीर (Gautam Gambhir)भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए प्रबल दावेदार है. ऐसे में अगर वे टीम इंडिया के हेड कोच पद की भूमिका संभालते हैं तो वो टीम में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं.
  • उनकी कोचिंग का तरीका भी अलग है. ऐसे में कई खिलाड़ियों को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वे भारत के कप्तान और उपकप्तान भी बदल सकते हैं. नए कप्तान और उपकप्तान के लिए वो इन दो खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते हैं.

इन दो खिलाड़ियों को मिलेगी ज़िम्मेदारी

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तानी का जिम्मा दिया जा सकता है. मौजूदा समय में वो रोहित के साथ मिलकर भारतीय उप्कप्तानी का ज़िम्मा संभाल रहे हैं.
  • ऐसे में गंभीर रोहित शर्मा के बाद हार्दिक के उपर भरोसा जता सकते हैं साथ ही केएल राहुल को उपकप्तानी का ज़िम्मा दिया जा सकता है. राहुल ने भी कई मौके पर टीम इंडिया की उपकप्तानी का ज़िम्मा अपने कंधो पर संभाला है.

रोहित शर्मा छोड़ सकते है कप्तानी

  • रोहित ने साल 2022 में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी. वे अब तक भारत को एक भी आईसीसी खिताब नहीं दिला पाए हैं.
  • ऐसे में टी-20 विश्व कप 2024 में अगर रोहित भारत को विश्व विजेता बनाने में विफल रहते हैं तो वो कप्तानी से अलविदा वे ले सकते हैं.
  • ऐसे में हार्दिक और राहुल की किस्मत चमक सकती है. दोनों खिलाड़ी एक बड़ी भूमिका में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नज़र आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे सीरीज में डेब्यू मिलने पर अभिषेक शर्मा के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दौरे पर जाने से पहले गुरूद्वारे में लिया आशीर्वाद

Gautam Gambhir team india kl rahul hardik pandya