चेन्नई में होने वाले पहले 2 टेस्ट मैचों में पानी पिलाते नजर आएगा टीम इंडिया का ये आलराउंडर खिलाड़ी
Published - 03 Feb 2021, 09:24 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे वक्त बाद टेस्ट स्क्वाड में वापसी कर रहे हैं। अब इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में उनके खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। वह एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, लेकिन अभी फिलहाल उनका खेलना तय नहीं है। तो आइए आपको उस कारण के बारे में बताते हैं, जिसके चलते पहले टेस्ट मैच में शायद ही उन्हें खेलने का मौका मिले।
हार्दिक पांड्या नहीं हो रहे टीम में फिट
भारतीय क्रिकेट टीम को 5 फरवरी से इंग्लैंड के साथ चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा चल रही है और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि वह पहले टेस्ट मैच में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं।
दरअसल, टीम 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसमें 3 स्पिनर व 2 तेज गेंदबाजी विकल्प होंगे। अब ऐसे में टीम में तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह का होना पक्का है और दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में इशांत शर्मा व मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में पांड्या की जगह बनना मुश्किल है।
लंबे वक्त बाद कर रहे हैं वापसी
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवर क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाया था। जिसके बाद ही उन्हें इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों की चुनी गए स्क्वाड में चुना गया।
हार्दिक ने भारत के लिए 2018 में आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड दौरे पर खेला था। इसके बाद से ही वह टेस्ट स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
कुछ इस तरह है दोनों टीमें
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जेक क्रॉले, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, डॉम सोफी, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन ।