Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विश्व कप के बाद आईपीएल की तैयारियों में जुट गया है. IPL 2024 की नीलामी दिसंबर में होनें की संभावनाए जताई जा रही है. फिलहाल आगामी आईपीएल सीजन में करीब 4 महीने का समय बचा है. मगर उससे पहले कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़ सकते हैं. जबकि इस खिलाड़ी को नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है?
GT की कप्तानी छोड़ सकते हैं Hardik Pandya?
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साल 2021 में बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस से जुड़े थे. उन्होंने पहले ही सीजन में इस टीम का आईपीएल का खिताब जीता दिया था. जबकि दूसरे सीजन में CSK से फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर न्यूज 18 ने दावा किया है कि वह गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़ सकते हैं. पांड्या IPL 2024 में अपनी पुरानी टीम में मुंबई इंडियंस की ओर रुख कर सकते हैं. जिसके बाद इस टीम में कप्तानी का पद खाली हो जाएगा.
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है नया कप्तान !
IPL 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ते हैं तो टीम मैनेजमेंट नए कप्तान की तलाश में जुट जाएगी. ऐसे में GT के पास कप्तानी के मामले में सबसे अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) मौजूद है. जिन्हें कप्तानी का भार सौंपा जा सकता है. वह आईपीएल में हैदराबाद के लिए कप्तानी कर चुके हैं.
जबकि वह इंटरनेशन क्रिकेट में न्यूजीलैंड के स्थायी कप्तान है. उनकी कैप्टेंसी में न्यूजीलैंड ने 2019-2021 में WTC की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके अलावा उन्होंने अपने नेतृत्व न्यूजीलैंड विश्व कप 2015- 2019 के फाइनल में पहुंचाया. ऐसे में केन GT के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ICC ने वनडे नियमों में अचानक किया बड़ा उलटफेर, कप्तान को चुकानी पड़ेगी अब भारी कीमत