हार्दिक पंड्या दोबारा बनने वाले हैं T20 के कप्तान, इस वजह से फैसला लेने पर मजबूर हो जाएंगे अजीत अगरकर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Hardik Pandya दोबारा बनने वाले हैं T20 के कप्तान, इस वजह से फैसला लेने पर मजबूर हो जाएंगे अजीत अगरकर
  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था.
  • जिसके बाद वह नीजी कारणों के चलते वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ पांड्या की टी20 सीरीज में वापसी हो सकती है.
  • वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नहीं पाए जाते हैं तो हार्दिक को कप्तानी सौंपी जा सकती है.
  • पांड्या सफेद बॉल में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए 16 टी20 मैचों मे कैप्टेंसी की है.
  • जिसमें उन्हें 10 मैचों में जीत और  5 मुकाबलों में शिकस्त मिली. जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका.

IND vs BAN टी20 सीरीज शेड्यूल 

  • पहला T20  मैच     :         6 अक्टूबर, ग्वालियर
  • दूसरा T20  मैच     :        9 अक्टूबर, दिल्ली
  • तीसरा T20 मैच    :       12 अअक्टूबर, हैदराबाद

यह भी पढ़े: 912 दिन से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, अब अचानक बन गया कप्तान, इस खिलाड़ी पर अजीत अगरकर हुए मेहरबान

hardik pandya Suryakumar Yadav Ajit Aggarkar