टीम इंडिया के बाद हार्दिक पांड्या से छिनी MI की कप्तानी, रोहित-सूर्या नहीं इस खिलाड़ी को नीता अंबानी ने सौंपी कमान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Hardik Pandya से छिनी MI की कप्तानी, रोहित-सूर्या नहीं इस खिलाड़ी को नीता अंबानी ने सौंपी कमान
  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को IPL 2025 में कप्तानी से हटाया जाता है तो उनकी जगह कौन ले सकता है.
  • अधिकांश लोग रोहित को ही दोबारा कैप्टेंसी देनी की मांग कर सकते हैं. लेकिन, फ्रैंचाइजी रोहित-हार्दिक बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में नया कप्तान चुन सकती है.
  • वह कप्तान बनने के बड़े उम्मीदवारों में से एक है. वह लंबे समय से MI के लिए खेल रहे हैं.
  • जब फ्रेचाइजी ने पाड्या को कप्तान चुना था तो बुमराह ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी और टीम के फैसले का विरोध किया था.
  • क्रिकेट पंड़ितों का मानना था कि उन्हें टीम को छोड़कर चले गए पांड्या को नहीं जस्सी को कप्तान के रूप चुनना चाहिए था.
  • लेकिन, IPL 2025 में एक्सपर्ट की यह भविष्यवाणी पूरी होती हुई दिख सकती है.

IPL 2024 में मुंबई को मिली शर्मनाक हार 

  • आपीएल 2024  का 17वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा. क्योंकि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम को पूरे टूर्नामेंट में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.
  • पहली जीत तलाशने के के लिए  लगातार 3 मैच हारने पड़े. उसके बावजूद भी प्रदर्शन में कोई खास सुधार नहीं देखने को मिला,
  • मुंबई को IPL 2024 में सिर्फ 4 जीत ही मिली और 10 मैचों में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा.
  • इसी के साथ MI अंक तालिका 8 पॉइंट्स के साछसबसे फिसड्डी टीम साबित हुई.
hardik pandya Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2024