T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के खिलाफ Hardik Pandya करेंगे गेंदबाजी? रोहित शर्मा ने दिया इसका जवाब

author-image
Sonam Gupta
New Update
T20 World Cup में हार्दिक पांड्या शामिल होंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दिया दिलचस्प जवाब

T20 World Cup 2021 के दौरान खेले गए दोनों ही प्रैक्टिस मैचों में Team India ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन अभी भी सभी के जहन में एक बात है कि क्या 24 अक्टूबर को Pakistan के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में Hardik Pandya गेंदबाजी करेंगे या नहीं? क्योंकि उन्होंने लंबे वक्त से गेंदबाजी नहीं की है। अब टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि टूर्नामेंट की शुरुआत तक वह गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो सकते हैं।

Hardik Pandya टूर्नामेंट की शुरुआत तक कर सकते हैं गेंदबाजी

Hardik pandya- Virat Kohli Hardik Pandya

Hardik Pandya टी20 विश्व कप (t20 world cup) में गेंदबाजी करेंगे या नहीं? ये सवाल पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में गूंज रहा है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में बतौर कप्तान मैदान पर उतरे रोहित ने कहा कि मुख्य टूर्नामेंट के दौरान टीम को छठे गेंदबाज की जरूरत पड़ेगी। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में टॉस के दौरान कहा,

‘हार्दिक अच्छी प्रगति कर रहे हैं लेकिन उसके गेंदबाजी करने में अभी कुछ समय लगेगा। उन्होंने गेंदबाजी शुरू नहीं की है, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत तक गेंदबाजी करने के लिए तैयार होना चाहिए।’

छठे गेंदबाज की पड़ेगी जरूरत

यूएई के मैदानों पर टॉप-12 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। Team India के गेंदबाजों ने अब तक प्रैक्टिस मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि टीम 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी। अब रोहित का कहना है कि हमारे गेंदबाज शानदार हैं, लेकिन टीम को छठे गेंदबाज की आवश्यकता होगी। रोहित ने कहा,

‘हमारे मुख्य गेंदबाज बहुत अच्छे हैं, लेकिन आपको छठे गेंदबाज के लिए एक विकल्प की जरूरत पड़ेगी।'

छठे गेंदबाजी विकल्प के लिए चल रहा एक्सपेरिमेंट

ICC T20 World Cup 2021 Hardik Pandya Hardik Pandya

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में Team India के कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजी व कप्तानी नहीं की। मगर उन्होंने फील्डिंग भी की और 2 ओवर गेंदबाजी भी की। ऐसा लग रहा है मानो कप्तान खुद को छठे गेंदबाज के रूप में आजमाकर देख रहे थे। रोहित ने कहा,

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के सामने फिसड्डी दिखे ENG-AUS

‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमें छठा गेंदबाजी विकल्प मिले। बल्लेबाजी में भी हम कुछ विकल्प चाहते हैं। हम प्रैक्टिस मैच में उन सभी चीजों को आजमाएंगे। हम भी पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे।’

team india Rohit Sharma hardik pandya india vs pakistan ICC T20 World Cup 2021