IPL 2022: '4 ओवर बॉलिंग कर थक जाता हूं मुझे आदत नहीं है इसकी', हार्दिक पांड्या ने दिया चौंकाने वाला बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022: '4 ओवर बॉलिंग कर थक जाता हूं मुझे आदत नहीं है इसकी', हार्दिक पांड्या ने दिया चौंकाने वाला बयान

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. आईपीएल के सबसे सफल कप्तान कहे जाने वाले रोहित शर्मा इस सीजन में काफी परेशान नजर आ रहे हैं, उनकी टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं और उनके हाथ एक भी जीत नहीं लगी है. लेकिन, कप्तानी में रोहित शर्मा को अपना आइडियल मानने वाले हार्दिक पांड्या ने अपनी मेजबानी से IPL 2022 में गहरी छाप छोड़ी है. उनकी टीम ने लीग के तीनों मुकाबले जीतकर, अंक तालिका में दूसरे पायदान पर जगह बनाने में सफल रही. वहीं आईपीएल के 15वें सीजन में गेंदबाजी करने को लेकर हार्दिक पांड्या ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Hardik Pandya ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कही ये बात

Gujarat titans captain Hardik Pandya fitness test NCA IPL 2022 Gujarat titans captain Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को IPL 2022 के 15वें सीजन में गेंदबाजी करते हुए देखा जा रहा है. जिसका फायदा उनकी टीम गुजरात टाइटंस को मिल रहा है. क्रिकेट में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर कम ही देखने को मिलते हैं. ऐसे खिलाड़ियों का टीम में होने से काफी फायदा होता है.

आईपीएल शुरू होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पांड्या बॉलिंग करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है. लेकिन, ये अनुमान गलत साबित हुआ. हार्दिक पांड्या तीनों मैचों में गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं. यह भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. पंजाब के खिलाफ मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी के बारे में बातचीत करते हुए बताया

"मैं हर एक मैच में बेहतर हो रहा हूं. मैं थक रहा हूं, क्योंकि चार ओवर करने की आदत नहीं है. लेकिन मैं बेहतर कर रहा करने की कोशिश कर रहा हूं"

पांड्या के गेंदबाजी करने से टीम इंडिया को होगा फायदा

hardik pandya

भारतीय टीम के नजरिए से अच्छी खबर है कि आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने 4 ओवरों का कोटा पूरा कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को तीनों मौचों में बालिंग करते हुए देखा गया. साल 2019 मे पीठ की सर्जरी की वजह से पांड्या ने गेंदबाजी से दूरियां बना ली थी. पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या को चोट से जूझते हुए देखा गया था. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप भी खेलना है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर भी चर्चा रही है. क्रिकेट विशेषज्ञों से लेकर फैंस के मन में यही सवाल है कि क्या पांड्या फिर कभी गेंदबाजी करेंगे? अगर आईपीएल में हार्दिक इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो, इनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं. क्योंकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का टीम में होना मजबूती प्रदान करता हैं.

team india hardik pandya Hardik Pandya Bowling Gujarat Titans