"अगर सच कहूं तो..." हार्दिक पांड्या ने दूसरे T20 की शर्मनाक हार की जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya ने दूसरे T20 की शर्मनाक हार की जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच इस समय पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है। इसमें टीम इंडिया की कप्तान धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं। लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिख रहा है। दरअसल, 6 अगस्त को सीरीज़ का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को बैक टू बैक दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं, टीम के इस प्रदर्शन से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफी निराश हुए और उन्होंने खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुनाई।

Hardik Pandya ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा!

hardik pandya

वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में काफी निराशाजनक नज़र आ रहा है। दरअसल, 6 अगस्त को खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को दो रन से हार का मुंह देखना पड़ा, जोकि टीम की सीरीज़ में बैक टू बैक दूसरी हार रही। ऐसे में ये मैच गंवा देने के बाद हार्दिक पंड्या भी निराश दिखे और पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा कि,

"अगर मैं सच कहूं तो हमने बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं की। हम बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। खिलाड़ियों में टोटल 160 या 170 से ज्यादा पहुंचाने की योग्यता थी। वह (निकलोस पूरन) जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे स्पिनरों को रोटेट करना काफी मुश्किल हो जाता है और जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसने खेल को अपने हाथों में ले लिया।" 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Hardik Pandya ने की तिलक वर्मा की तारीफ

Tilak Varma

हार्दिक पंड्या ने बात को आगे बढ़ाते हुए तिलक वर्मा की बल्लेबाज़ी की तारीफ की और कहा,

"मौजूदा संयोजन के साथ हमें शीर्ष 7 बल्लेबाजों पर भरोसा करना होगा कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उम्मीद करेंगे कि गेंदबाज भी मैच विनिंग परफ़ॉर्मेंस दें। हमें यह सुनिश्चित करने के तरीके खोजने होंगे कि हमारे पास सही संतुलन है लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। बाएं हाथ के बल्लेबाज का चौथे नंबर पर आना हमें वेरिएशन देता है। ऐसा नहीं लगा कि ये तिलक वर्मा का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय खेल था।"

गौरतलब है कि टॉस जीतकर भारत ने 152 रन का स्कोर खड़ा किया। इस तिलक वर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका। उन्होंने 51 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी इसपर पूरी तरह से हावी पड़ गई। 18.5 ओवर में 155 रन जड़ वेस्टइंडीज़ ने दो विकेट से जीर दर्ज़ कर ली।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

hardik pandya Tilak Varma WI vs IND WI vs IND 2023