Hardik Pandya:टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल रहे हैं. लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या के साथी खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ. उम्मीद जताई जा रही थी कि हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस से एक बेहतरीन खिलाड़ी को मौका मिलेगा, लेकिन बोर्ड ने इस खिलाड़ी को सीधे तौर पर नज़रअंदाज़ कर दिया. हालांकि इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए कई अहम पारियां खेली थी.
Hardik Pandya ने दिखाए थे सपने
गुजरात टाइटंस के युवा खिलाड़ी साईं सुर्दशन (Sai Sudarshan)ने इस बार अपनी प्रभावशाली पारियों से अपने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ-साथ टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को भी खासा प्रभाविता किया था. उन्होंने आईपीएल फाइनल में 47 गेंद में 96 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद हार्दिक पांड्या उनके खासा प्रभावित हुए थे और कहा था कि वे जल्द ही टीम इंडिया के लिए टी-20 डेब्यू करेंगे. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया.
आईपीएल में बेहतरीन रहा था प्रदर्शन
आईपीएल 2023 पुरी तरीके से युवाओं का रहा है. इस सीज़न कई खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है. बात साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan)की करें तो उन्होंने इस सीज़न 8 मैच खेलते हुए 51.71 की औसत के साथ 362 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 141.41 की इकॉनमी के साथ रन बनाए हैं. उन्होंने 3 अर्धशतक भी अपने नाम किया था. हालांकि इसके बावजूद उनका चयन न होना चिंता का विषय है.
घरेलू करियर भी है शानदार
21 साल के इस खिलाड़ी के पास प्रतिभा की कोई कमीं नहीं है. घरेलू करियर में साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने 14 फर्स्ट क्लास मैच में 42.71 की औसत के साथ 598 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. इसके अलावा लिस्ट A के 19 मैच में उनका बल्ला बढ़-चढ़ कर बोला है. उन्होंने 68 की औसत के साथ 1088 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा