"पापा जिंदा होते तो...", भाई के खिलाफ कप्तानी करने पर भावुक हुए हार्दिक पांड्या, पिता को याद कर कही दिल छूने वाली बात

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
"पापा जिंदा होते तो...", भाई के खिलाफ कप्तानी करने पर भावुक हुए हार्दिक पांड्या, पिता को याद कर कही दिल छूने वाली बात

GT vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 51 वां मुकाबला आईपीएल इतिहास का स्पेशल मुकाबला है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब आईपीएल में दोनों टीमों की कप्तानी सगे भाई कर रहे हैं. जी हां...नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले जा रहे गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात की कप्तानी जहां हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी क्रुणाल पांड्या के हाथों में है. टॉस के वक्त दोनों भाईयों की बतौर कप्तान फिल्ड में उपस्थिति एक विशेष क्षण थी साथ ही दोनों भाईयों के लिए ये एक भावनात्मक लम्हा भी रहा. टॉस जीतकर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने जा रही गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने काफी भावनात्मक बयान दिया है जो काफी वायरल हो रहा है.

कोई एक पांड्या जरुर जीतेगा

टॉस के वक्त क्रुणाल पांड्या के साथ पहुँचे हार्दिक काफी भावुक नजर आए उन्होंने कहा, "हमने भी बल्लेबाजी ही चुनी होती. इसलिए मैं जो चाहता था वो मुझे मिल गया. ये एक भावुक दिन है, आज हमारे पिता होते तो उन्हें गर्व होता. ऐसा पहली बार हो रहा है इसलिए हमारे परिवार को इसपे गर्व है. ये मैच खुद को अभिव्यक्त करने और परिणाम के बारे चिंता नहीं करने के लिए है. आज एक पांड्या जरूर जीतेगा. हमें बस अच्छी क्रिकेट खेलना है. टीम में एक बदलाव हुआ है. जोशुआ लिटिल की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में लाया गया है."

गुजरात की स्थिति

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपने पहले सीजन में ही चैंपियन बनी गुजरात टायटंस का प्रदर्शन इस सीजन में भी अच्छा रहा है. गुजरात प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम हो सकती है. गुजरात 10 में से 7 मैच जीतकर अंकतालिका में पहले स्थान पर है और आज की जीत उसे निश्चित रुप से प्लेऑफ में पहुँचा देगी.

क्रुणाल के सामने चुनौती

के एल राहुल के इंजरी के बाद लखनऊ के कप्तान बनाए गए क्रुणाल पांड्या के सामने लखनऊ को प्लेऑफ में पहुँचाने की चुनौती है. लखनऊ 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. अगर लखनऊ इस मैच गुजरात को हराने में सफल होती है तो उसके लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी आसान होगी.

ये भी पढे़ं- "मुझे टीम इंडिया में वापस नहीं जाना...", फॉर्म में आने के बाद घमंड में आए विजय शंकर, अजीबो-गरीब बयान देकर मचाई सनसनी