Hardik Pandya: विश्व कप 2023 के लिए घोषित टीम इंडिया स्कवॉड में हार्दिक पांड्या का नाम बेहद महत्वपूर्ण है. हार्दिक बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं. हाल ही में अपना 30 वां जन्मदिन मनाने वाला ये धाकड़ ऑलराउंडर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर भारत को कई बार जीत दिला चुका है. विश्व कप 2023 में भी वे ऐसा कर रहे हैं. इसी बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बैटिंग से संबंधित एक बड़ी ही रोचक खबर आई है.
अभ्यास में गेंदबाज की पांड्या ने की धुनाई
भारतीय टीम का विश्व कप 2023 में अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है. ये मैच पुणे में होना है. टीम इस मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रही है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अभ्यास के समय जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके सामने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गेंदबाजी के लाए. रोहित एक पार्ट टाइम गेंदबाज है. इसलिए वे जैसे ही गेंदबाजी पर आए हार्दिक ने अपने हाथ खोल दिए और कप्तान की जमकर धुनाई कर दी. हार्दिक की धुआंधार बल्लेबाजी देख रोहित गेंदबाजी छोड़ भाग खड़े हुए. ये देख टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने कप्तान और उपकप्तान की जमकर मौज ली.
ऐसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बतौर ऑलराउंर इस विश्व कप में बेहतरीन रहे हैं. बल्लेबाजी का उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है लेकिन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कमाल किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट, अफगानिस्तान के खिलाफ 2 विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 2 विकेट लिए थे. मौका मिलता है तो वे बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी जरुर खेलना चाहेंगे.
रोहित शर्मा अपने वनडे करियर में कर चुके हैं इतने खिलाड़ियों के शिकार?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन उनके फैंस को शायद ये बात पता न हो कि वनडे क्रिकेट में रोहित ने गेंदबाजी भी की है. रोहित शर्मा वे अपने वनडे करियर में कुल 593 गेंद फेंके हैं और उन्हें 8 विकेट मिले हैं. बता दें कि क्रिकेट की शुरुआत रोहित ने एक स्पिन गेंदबाज के तौर पर की थी.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, शुभमन गिल बाहर, यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस