हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के बीच हुई भयंकर लड़ाई, फिर मामले में कूद पड़े रोहित शर्मा, सामने आई बड़ी वजह!

Published - 01 May 2024, 11:25 AM

Hardik Pandya and Tilak Varma fought after DC vs MI, Rohit Sharma intervened to calm situation repor...

Hardik Pandya: जब से मुबंई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने संभाली है तभी से टीम को लेकर सिर्फ नकारात्मक खबरें ही सुर्खियों में रही हैं. टीम में फूट, गुटबाजी, हार्दिक का खिलाड़ियों के साथ बुरे बर्ताव की अनेक खबरें हम सुन चुके हैं. एमआई और एलएसजी के बीच 30 अप्रैल को हुए मैच के बाद मुंबई कैंप से एक ऐसी घटना की जानकारी सामने आ रही है जिसकी कल्पना मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने कभी नहीं की होगी.

इस घटना ने एक बार फिर से इस बात को साबित किया है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एमआई पर एक थोपे हुए कप्तान की तरह हैं जिनके नियंत्रण में फिलहाल कुछ भी नहीं है और कोई खिलाड़ी उनके अंडर नहीं खेलना चाहता.

Hardik Pandya और तिलक वर्मा की बीच हुई लड़ाई

  • एक रिपोर्ट के मुताबिक एलएसजी और एमआई के बीच हुए मैच के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बीच जमकर कहासुनी हुई.
  • दोनों एक दूसरे के बर्ताव का जिक्र कर रहे थे. इन दोनों के बीच चल रही जुबानी जंग को रोकने के लिए रोहित शर्मा और मैनेजमेंट के सदस्यों को आना पड़ा. तब जाकर मामला कहीं शांत हुआ.
  • तिलक वर्मा सिर्फ 21 साल के हैं और एमआई के साथ उनका ये तीसरा सीजन है. ऐसे में उनका हार्दिक के साथ बहस करना स्पष्ट करता है कि उनके और कप्तान के बीच कुछ ठीक नहीं है.
  • बता दें कि इन दोनों के बीच लड़ाई किस बात को लेकर हुई इस पर कोई स्पष्ट रिपोर्ट नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड का ऐलान होते ही डूबा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे क्रिकेट, चयनकर्ता ने किया कंफर्म!

तिलक वर्मा पर हार्दिक ने साधा था निशाना

  • एलएसजी के खिलाफ मैच से पहले एमआई का मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ था. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
  • जवाब में मुंबई 247 रन बना सकी और मैच 10 रन से हार गई. एमआई के लिए सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 63 रन तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने ही बनाए थे.
  • वे पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गए और टीम को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा.
  • प्रेस कांफ्रेस में हार्दिक (Hardik Pandya) ने हार का जिम्मेदार तिलक वर्मा को ठहरा दिया था और स्पिनर पर अटैक नहीं करने का दोष मढ़ा था.
  • ये भी कारण हो सकता है हार्दिक और तिलक के बीच उपजे विवाद का.

कैसा है प्रदर्शन?

  • बात अगर प्रदर्शन की करें तो तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में नियमित रुप से रन बनाते रहे हैं.
  • तिलक ने सीजन के 10 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 42.88 की औसत और 153.81 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 65 रन रहा है. तिलक (Tilak Varma) इस सीजन में मुंबई के टॉप स्कोरर हैं.
  • रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव की तरह ही तिलक वर्मा के बारे में भी यही अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही आगे भी मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे तो वे टीम का साथ छोड़ मेगा ऑक्शन में जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘उसकी जिंदगी बर्बाद मत करो…’, मोहम्मद कैफ ने LSG के सामने जोड़े हाथ-पैर, लगाई ये बड़ी गुहार, बयान का VIDEO वायरल

Tagged:

Mumbai Indians Rohit Sharma hardik pandya Tilak Varma IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.