नवरात्रि में भक्ति में डूबे हार्दिक पांड्या, घर पर कराया कीर्तन, फिर नाच नाचकर गाया भजन, VIDEO वायरल
Published - 09 Apr 2024, 11:12 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान बनाए जाने के बाद से हार्दिक पांड्या लगातार चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन उनकी चर्चा नकारात्मक वजहों से ज्यादा रही है. फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के साथ ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआती 4 मैचों के दौरान भी अपनी भड़ास निकालना जारी रखा. लेकिन अब लगता है कि उनकी परेशानियां धीरे धीरे कम हो रही हैं.
लगातार 3 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के चौथे मैच में जीत मिली थी. अपनी कप्तानी में मिली इस पहली जीत से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी खुश नजर आए. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने भाई के साथ भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं और जमकर भजन गा रहे हैं.
भक्ति में डूबे Hardik Pandya
- लगातार 3 हार के बाद चौथे मैच में मिली पहली जीत न सिर्फ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्कि मुंबई इंडियंस के लिए काफी संतोषजनक रही. इस जीत से कप्तान के साथ ही फैंस भी काफी खुश नजर आए.
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक अपने बड़े भाई क्रुणाल के साथ देवी मां की आराधना में लीन नजर आ रहे हैं.
- दरअसल, 9 अप्रैल से चैत नवरात्रि की शुरुआत हुई है. इसी वजह से हार्दिक अपने बड़े भाई के साथ माता रानी की आराधना में लीन हैं.
- बता दें कि पांड्या गुजरात से संबंध रखते हैं जहां दुर्गा पूजा के अवसर पर गरबा खेलने की परंपरा है.
यहां देखें Video:-
View this post on Instagram
सोमनाथ मंदिर भी पहुँचे थे पांड्या
- अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की लगातार 3 हार से निराश हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भगवान की शरण में चले गए हैं.
- देवी पूजा से पहले वे गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर में भी पहुँचे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में उन्हें भगवान शिव की आराधना में लीन में देखा गया था.
- सोमनाथ मंदिर में आराधना करने के बाद जब वे फिल्ड पर लौटे तो मुंबई ने दिल्ली के हराते हुए सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की.
मुंबई को अभी लंबा सफर तय करना है
- दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पहली जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं है. दिल्ली के खिलाफ भी 234 रन बनाकर मुंबई 29 रन से ही जीत पाई थी.
- इसलिए टीम की गेंदबाजी अभी भी सवालों के घेरे में है. आने वाले मैचों में टीम को अपनी बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी सुधार करना होगा तभी टीम के लिए प्लेऑफ की कोई उम्मीद रहेगी.
- नहीं तो इस साल मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुँचना मुश्किल नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘हमें 5 ट्रॉफी जिताते तो उनके नाम पर स्टेडियम…’, इस फ्रेंचाइजी ने MI पर कसा तंज! रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान
Tagged:
Krunal Pandya Mumbai Indians IPL 2024 hardik pandya