New Update
Hardik Pandya: टीम इंडिया स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 श्रृंखला का हिस्सा है. उन्हें इस दौरे पर कप्तान नहीं बल्कि बतौर ऑल राउंडर के तौर पर शामिल किया गया है. हालांकि टीम का ऐलान किए जाने से पहले उनका नाम कप्तान की रेस में सबसे आगे चल रहा था.
मगर, पांड्या की खराब फिटनेस और उपलब्धा को लेकर सूर्यकुमार को कप्तान नियुक्त कर दिया गया. बता दें कि भारत और श्रीलाका के बीच 27 जुलाई को खेले जाने मैच से पहले पांड्या ने जमकर पसीना बहाया. लेकिन, इस दौरान वह बॉउंड्री पर असिस्टेंट बैटिंग कोच अभिषेक नायर से भिड़ बैठे. आखिर क्या है पूरा मामला? आइए विस्तार से जानते हैं...
Hardik Pandya और अभिषेक नायर की बाउंड्री पर हुई बहस
- भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है.
- लेकिन, उससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नए हेड कोच गौतम गंभीर की रेखदेख में जमकर कड़ा अभ्यास किया.
- अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आक्रमक रूप में दिखे.
- उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान बड़े शॉट्स लगाने का प्रयास भी किया. लेकिन, इस दौरान वह असिस्टेंट बैटिंग कोच अभिषेक नायर से भिड़ बैठे.
इस वजह से दोनों की बीच हुई नोकझोंक
- दसअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अभ्यास के दौरान ने पॉइंट्स की दिशा में एक शॉट्स मारा.
- जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा दांवा किया कि बाउंड्री हो चुकी है. लेकिन, अभिषेक नायार ने उनकी बात पर असहमती जाहिर की.
- रिपोर्टर ने बताया कि पांड्या ने नायर से कहा कि आपने अपने फिल्डर रखा है तो यह बाउंड्री है. उनकी यह बात सुनकर नायर अपनी हंसी नहीं रोक सके.
- पांड्या और नायर अभ्यास सत्र के दौरान काफी कूल नजर आए. फैंस दोनों की इस जुगलबंदी को काफी पसंद कर रहे हैं.
पिछले कुछ महीने पांड्या के लिए मुश्किल रहे हैं
- एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक परिवारिक दृष्टी से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya के लिए पिछले कुछ महिने काफी मुश्किल रहे हैं.
- वह अपनी परिवारिक उलझन में बुरी तरह से घिर गए चुके थे. उनकी पत्नी नताशा ने उनसे अलग होने का फैसला किया.
- फिलहाल, दोनों अपने 5 साल की रिलेशनशिप को खत्म करने का ऐलान कर दिया है.
- दूसरी ओर आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह कप्तानी मिलने पर उन्हें जमकर बुरा भला कहा गया.
- लेकिन, पांड्या धीरे-धीरे इन सब चीजों से उबर रहे हैं. तमाम उलझनों के बाद अब उनका पूरा फोकस खेल हैं.