"इन दोनों ने किया वो...", हार्दिक पांड्या ने युवा खिलाड़ियों के बीच किया भेदभाव, इशारे से तिलक वर्मा पर कसा तंज

Published - 12 Aug 2023, 07:00 PM

"इन दोनों ने किया वो...", Hardik Pandya ने युवा खिलाड़ियों के बीच किया भेदभाव, इशारे से तिलक वर्मा पर...

शनिवार को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में भारतीय टीम ने फ्लोरिडा के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला। सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ़ ग्राउंड में दोनों टीम के बीच भिड़ंत हुई। जहां कैरेबियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में टीम इंडिया ने 17 ओवर में ही टारगेट से हासिल कर लिया। मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया, साथ ही इशारे से युवाओं के बीच फर्क पैदा करने वाला बयान भी दिया।

गेंदबाजी दिलाते हैं जीत: Hardik Pandya

Hardik Pandya

चौथे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात दे देने के बाद हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि अगर गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करें तो वो टीम को जीत दिला सकते हैं। कप्तान (Hardik Pandya) ने कहा,

"हमें स्टेडियम में बहुत सारे भारतीय फैंस का समर्थन था। जिस तरह से वे सपोर्ट कर रहे थे और बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे, उन्होंने सुनिश्चित किया कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ दें। मुझे अभी भी लगता है कि अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमें जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। गेंदबाज मैच जिताते हैं। यदि वे आपको कुछ विकेट दिला सकते हैं, तो आप खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Hardik Pandya आए युवा सलामी बल्लेबाजों की तारीफ करते नज़र

Yashasvi Jaiswal

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे मैच में टीम इंडिया की जीत में शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल की अर्धशतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई। इसलिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) दोनों बल्लेबाजों की तारीफ़ों के पुल बांधते नज़र आए। साथ ही इस बीच उन्होंने इशारे से तिलक वर्मा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा,

"शुभमन और यशस्वी शानदार थे। जिस तरह से वे इतनी गर्मी में दौड़े और यह सुनिश्चित किया कि टीम मैच जीत सके, यह देखना बहुत सुखद था। उनके कैशल में किसी भी तरह का संदेह नहीं है। मैं जिस तरह से खेल को देखता हूं उसी तरह से कप्तानी करना पसंद करता हूं। मुझे अपनी प्रवृत्ति के साथ चलना पसंद है। पिछले दो मैचों में ज़्यादा कुछ नहीं बदला है।"

Hardik Pandya ने वेस्टइंडीज को सरेआम दी चुनौती

WI vs IND

आखिरी में हार्दिक पंड्या ने कहा कि वह सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच भी उसी तरह जीतना चाहेंगे जैसे उन्होंने चौथा मैच जीता था। ऑलराउंडर खिलाड़ी (Hardik Pandya) ने बताया,

"हम अपनी कुछ ग़लतियों के कारण कुछ मैच हारे थे। हालांकि हमने यह बात ज़रूर की थी कि हमें अब आगे आकर अच्छा प्रदर्शन करने की ज़रूरत है। टी20 क्रिकेट में कोई किसी का पसंदीदा नहीं। आपको आगे आना होगा और अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। आपको विपक्ष का सम्मान करना होगा। वे 2-0 से आगे थे क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला। कल हम आएंगे और वही करेंगे जो हमने आज किया था और सर्वश्रेष्ठ की आशा करते हैं।"

गौरतलब है कि 12 अगस्त को खेले गए मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 165 रन की पार्ट्नर्शिप हुई। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल 77 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। इसी के साथ बता दें कि दोनों टीमों के बीच पांचवां मुकाबला 13 अगस्त को फ्लोरिडा में ही खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

indian cricket team shubman gill hardik pandya yashasvi jaiswal
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर