Hardik Pandya: आईपीएल 2022 में पहली बार लोकल ब्वॉय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने किसी टीम की कमान संभाली थी। उनकी अगुवाई में गुजरात टाइटंस पूरे सीजन तहलका मचाते हुए दिखाई दी। वहीं रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पांच उपलब्धियां हासिल करने के बाद भी कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। आइए जानते हैं कि कौन-से हैं वो पांच रिकॉर्ड, जो हार्दिक ने अपने नाम तो कर लिए लेकिन वह उन्हे तोड़े में नाकाम रहें?
IPL 2022 में Hardik Pandya नहीं तोड़ पाए कोई रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले बहुत लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहें। वह टीम इंडिया में बतौर बल्लेबाज ही शामिल हुए थे। लेकिन अपने इस लंबे ब्रेक के दौरान हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पर धार लगाई और आईपीएल 2022 के जरिए एक शानदार कम्बैक किया। उन्होंने टीम में रहकर, टीम की गेंदजबी और बल्लेबाजी में मजबूती दी।
इसके अलावा पांड्या ने गुजरात को उसका डेब्यू सीजन भी जितवाया। इस दौरान पांड्या ने पांच रिकॉर्ड अपने नाम किए। गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब दिलाने के बाद हार्दिक पांड्या तीसरे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने पहले सीजन में ही टीम को खिताब दिलाया है। उनसे पहले आईपीएल 2009 में शेन वॉर्न और 2013 में रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं।
पांड्या को आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच नियुक्त किया गया और इसी के साथ वह आईपीएल फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले आईपीएल 2009 में अनिल कुंबले और 2015 में रोहित शर्मा ने ये कमाल किया था।
हार्दिक ने इस सीजन 15 मैच खेले, जिस वजह से वह सबसे कम मैचों में अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले रोहित शर्मा ने 13 मैच और शेन वॉर्न ने 15 मैच खेल कर ये कमाल किया था।
Hardik Pandya ने ये रिकॉर्ड भी किए अपने नाम
आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स की तीन विकेट अपने नाम की और इसी के साथ वह ऐसे दूसरे कप्तान बने जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच में तीन विकेट लिए। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल का पांचवां रिकॉर्ड ये बना कि वह पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले संयुक्त दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
जब मुंबई ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता तब पांड्या टीम का हिस्सा थे, इसके अलावा 2022 में जब गुजरात के साथ थे तब भी टीम ने खिताब जीता। रोहित शर्मा 6 बार (5 बार मुंबई और एक बार डेक्कन चार्जर्स), कीरोन पोलार्ड और अंबाती रायुडू 5-5 बार IPL ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, एमएस धोनी और लसिथ मलिंगा 4-4 बार खिताबी जीत का हिस्सा रहे हैं।