गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने IPL 2022 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया. हार्दिक ने आईपीएल में खेलते हुए 15 मैचों में 487 रन बनाए. वहीं उन्होंने बॉलिंग में भी हाथ आजमाते हुए 8 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने कप्तान के साथ-साथ बतौर ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. जिसकी वजह से टीम को एक संतुलन मिला और वह अपने हर मैच में जीतने में कामयाब रही.
Hardik Pandya के मुरीद हुए किरण मोरे
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और सिलेक्टर किरण मोरे (Kiran More) ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने इस सीजन में हर डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इंजरी के बाद कमाल की वापसी की है.
वहीं किरण मोरे ने उनकी तारीफ करते हुए 3D प्लेयर नहीं 4D प्लेयर तक कह डाला है. उनका यह बयान हार्दिक के आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए आया है. किरण मोरे (Kiran More) ने हार्दिक की तारीफ करते हुए आगे कहा कि,
'मेरे लिए हार्दिक एक युवा लड़का था. जो हमेशा शानदार प्रदर्शन करना चाहता था. मेरा मानना है कि वह एक 4D प्लेयर बन गया है. इससे पहले वह 3D प्लेयर था. क्योंकि वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग करता था, लेकिन वह अब कप्तानी भी कर रहा है. इसलिए हमे गर्व महसूस होता है कि हमारे पास टीम एक इतना प्रतिभाशाली खिलाड़ी है.'
Hardik Pandya ने दिया अपना बेस्ट
आईपीएल 2022 का नाम लेते ही एक खिलाड़ी का नाम जहन में आता है. उस खिलाड़ी का नाम है हार्दिक पांड्या. इस खिलाड़ी ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. हार्दिक ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी, फील्डिंग और कप्तानी में शानदार खेल दिखाया है. जिसके लिए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी किरण मोरे ने उन्हें 4D प्लेयर बताया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में पहले सीजन में हिस्सा लेने वाली गुजरात को चैंपियन बना दिया.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डाली जाए, तो उन्होंने 15 मैचों की कप्तानी की जिसमें सिर्फ 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं उन्होंने बल्लेबाजी में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 487 रन अपने खाते में जोड़े और बॉलिंग करते हुए 8 विकेट झटके.