GT vs DC: लगातार दूसरी बार जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया, क्या था मैच का टर्निंग प्वॉइंट
Published - 02 Apr 2022, 07:21 PM

GT vs DC: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 10वें मुकाबले (GT vs DC) में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी है। मुंबई के मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच (GT vs DC) में टॉस का सिक्का ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पक्ष में गिरा था, जिसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT vs DC) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया।
अपनी बेहतरीन कप्तानी और गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन के चलते गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 157 रनों पर ही रोक दिया, जिसे बाद में आईपीएल की नई नवेली टीम ने अपने दूसरे आईपीएल मैच को 14 रनों से ही जीत लिया। आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बतौर कप्तान ये दूसरी जीत है। अपनी टीमे के अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
GT vs DC: गुजरात ने दिल्ली को 14 रन से दी मात
टॉस हारकर गुजरात टाइटंस की शुरुआत ज्यादा खास नहीं थी। लेकिन टीम ने बहुत जल्द मैच की कमान संभाल ली। गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट गवांकर दिल्ली कैपिटल्स को 171 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। टीम के तेजतर्रार बल्लेबाज शुभमन गिल बहुत लंबे समय तक पिच पर चिपके रहें। उन्होंने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपने खाते में 84 रन जोड़े। वहीं बल्लेबाज टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी टीम के लिए 31 रनों की पारी खेली।
मैच की शुरुआत से ही फैंस को उम्मीद थी की गुजरात टाइटंस यह मैच अपने नाम करेगी और टीम ने ऐसा ही किया। वह फैंस की उम्मीदों पर खड़ी उतरी। वही टीम के धाकड़ गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने भी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की 4 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा मोहम्मद शमी ने 2 और हार्दिक पांड्या और रशीद खान ने एक- एक विकेट अपने नाम किए।
GT vs DC मैच जीतने के बाद हार्दिक ने कही यह बात
गेंदबाजी के मोर्चे पर गुजरात टाइटंस के आज के मैच में सबसे बड़े नायक लॉकी फर्ग्यूसन रहे, उन्होंने अपनी आग उगलती गेंदों से दिल्ली कैपिटल्स के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं शुभमन गिल ने बैटिंग डिपार्टमेंट संभाला। दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद हार्दिक ने कहा,
"जिस तरह से प्लेयर्स बाहर आ रहे हैं और योगदान दे रहे हैं उससे वास्तव में मैं बहुत खुश हूं। हमारे पास जिस तरह की अटैकिंग टीम है, हमने हमेशा महसूस किया है कि हम एक ऐसा स्कोर बना सकते हैं, जो ऊपर के 25 की तरह 10 अंडर-बराबर हो। मैंने सोचा था कि ऐसे समय था जब दिल्ली आगे थी, लेकिन फिर लॉकी ने वास्तव में हमारे लिए चीजें बदल दीं। हम लगभग 10-15 से कम थे।"
"लेकिन हमारे पास जो गेंदबाजी है, उससे मैं मैदान में अपनी जगह बनाने को लेकर आश्वस्त हूं। आरोन की चोट के कारण हमारे पास एक गेंदबाज कम था, इसे जितना हो सके उतना गहरा करना था और इसने हमारे लिए काम किया। जब तक ऋषभ पिच पर था, गेम बैलन्स में था या फिर शायद दिल्ली आगे थी, और लॉकी के उस ओवर ने वास्तव में हमारे लिए इसे बदल दिया। यह वह शुभमन है जिसे हम सभी देखना चाहते हैं और मुझे उम्मीद है कि अन्य सभी बल्लेबाज उससे विश्वास हासिल कर सकते हैं।
Tagged:
IPL 2022 GT vs DC GT vs DC 2022 GT vs DC IPL 2022ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर