भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की गेंदबाजी से हर कोई वाकिफ है। अपने कार्यकाल में कातिलाना गेंदबाजी कर उन्होंने बड़े से बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। अक्सर खिलाड़ियों के लिए उनकी गेंदों पर रन बनाना मुश्किल साबित हुआ है। ऐसे ही कुछ लीजेंड्स लीग में भी देखने को मिला। 20 नवंबर को खेले गए मुकाबले में उन्होंने (Harbhajan Singh) धमाकेदार गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया और टीम के किफायती गेंदबाजी रहें।
Harbhajan Singh ने की कातिलाना गेंदबाजी
भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का आगाज हो गया है। 20 नवंबर को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला गया। रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर गुजरात जायंट्स के कप्तान पार्थिव पटेल ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन का टारगेट सेट किया। मणिपाल टाइगर्स की टीम इस लक्ष्य को डिफ़ेंड करने में कामयाब हुई। हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम न 10 रन से मैच पर कब्जा किया। भज्जी ने चार ओवे में महज 14 रन देते हुए 2 विकेट झटकाई। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 3.50 का रहा।
यहां देखें वीडियो -
Singh is king! 🔥💥💥
— Legends League Cricket (@llct20) November 20, 2023
Captain Bhajji got his team back in the game by picking up crucial wickets!#ManipalTigersvsGujaratGiants #MTvsGG #LLCT20 #LegendsLeagueCricket #BossLogonKaGame pic.twitter.com/tBdSiGQ7hP
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Harbhajan Singh की टीम ने दर्ज की जीत
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने के लिए आई मणिपाल टाइगर्स की टीम ने 8 विकेट खोकर 174 रन का लक्ष्य रखा, जिसको टीम ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और परविंदर अवाना की बेहतरीन गेंदबाजी के बूते डिफ़ेंड कर लिया। परविंदर अवाना ने तीन ओवर में चार विकेट झटकाई, जबकि हरभजन सिंह के हाथ दो सफलता लगी। इन दोनों की गेंदबाजी जैक कैलिस के अर्धशतक पर बुरी तरह से हावी पड़ी। उन्होंने 42 गेंदों में कुल 56 रन बनाए और पूरे मैच में पचास रन का आंकड़ा पूरा करने वाले इकलौते बल्लेबाज रहें।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर