Harbhajan Singh: एशिया कप 2023 के सुपर राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए भारत के अक्षर पटेल घायल हो गए. परिणामस्वरूप, अक्षर को फाइनल के लिए टीम से बाहर कर दिया गया और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया. सुंदर को एशिया कप फाइनल के लिए भी टीम में जगह मिली क्योंकि पिच स्पिन के लिए अनुकूल थी.
हालांकि मैच जल्दी खत्म होने के कारण सुंदर प्रदर्शन नहीं कर सके. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भी सुंदर को टीम इंडिया में मौका दिया गया. साथ ही आर अश्विन को भी मौका दिया गया. हालांकि, इन दोनों गेंदबाजों के अलावा पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक और खिलाड़ी का नाम सुझाया है.
Harbhajan Singh ने बताया अक्षर पटेल का बेस्ट रिप्लेसमेंट
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर की जगह 33 साल के युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में शामिल करने का सुझाव दिया है. पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि अगर अक्षर फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं तो उनकी जगह चहल को तरजीह दी जानी चाहिए. हरभजन के मुताबिक, चयनकर्ताओं को चहल को टीम में चुनना चाहिए क्योंकि वह एक सिद्ध खिलाड़ी हैं और भारत को एशिया कप 2023 के दौरान उनकी सेवाएं नहीं मिली .
Harbhajan Singh demands Yuzvendra Chahal in India's World Cup squad if Axar Patel doesn't recover on time. (on his YT). pic.twitter.com/uElWf4g1OH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2023
हरभजन सिंह ने दिया ऐसा बयान
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस बात का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "मैं किसी अन्य खिलाड़ी की जगह युजवेंद्र चहल को लाना चाहूंगा. वह एक सिद्ध खिलाड़ी और मैच विजेता हैं. वह ही टूर्नामेंट में चूक गए थे." आपको बता दें कि चहल ने भारत के लिए वनडे में अब तक 72 में 121विकेट लिए हैं . इसके अलावा, 24 जनवरी, 2023 को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे के दौरान भारत के मैदान में उतरने के बाद से चहल ने मेन इन ब्लू के लिए 50 ओवर का मैच खेला था.
अश्विन या सुंदर में से किसी एक को जगह मिलेगी
गौरतलब है कि मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने पत्रकारों से बातचीत में यह संकेत दिया था. यदि अक्षर चूक जाते हैं, तो अश्विन या सुंदर में से किसी एक को वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाएगा, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है क्योंकि अक्षर पूरी तरह से फिट होने की कतार में हैं. भले ही मुख्य चयनकर्ता ने अक्षर के संभावित प्रतिस्थापन के रूप में सुंदर या अश्विन पर संकेत दिया हो, लेकिन भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)ने उन दोनों को नजरअंदाज कर दिया है.