वर्ल्ड कप 2023 में नहीं चुने गए इस खिलाड़ी के लिए Harbhajan Singh ने खोला मोर्चा, बोले - "उसके बिना नहीं..."
वर्ल्ड कप 2023 में नहीं चुने गए इस खिलाड़ी के लिए Harbhajan Singh ने खोला मोर्चा, बोले - "उसके बिना नहीं..."

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपने बेबाक़ बयानबाज़ी के लिए जाने जाते हैंक्रिकेट से जुड़े मामलों पर वह अपनी राय देने से ज़रा भी नहीं कतराते हैं। हाल ही में। हरभजन सिंहके हवाले से एक ऐसा बयान सामने आया, जिसको सुनकर टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को मिर्ची लग सकती है। उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम को लेकर अपनी राय पेश की है। स्टार खिलाड़ी को विश्वकप से बाहर निकाल देने की वजह से भज्जी (Harbhajan Singh) का गुस्सा भड़क गया है। 

स्टार खिलाड़ी के बाहर होने से भड़के Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

5 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने इसमें कई धुरंधरों को मौका दिया है, लेकिन स्टार गेंदबाज युज़वेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया है। सिलेक्टर्स के इस फैसले से फैंस समेत कई दिग्गज भड़के हुए हैं।

इसी कड़ी में पूर्व धाकड़ गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी भारतीय बोर्ड को फटकार लगाई है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि, ” युज़वेंद्र चहल को वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में नहीं देखकर काफी हैरानी हो रही है। वो एक सच्चा मैच विनर हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricket Addictor (@cricaddictor)

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

एशिया कप 2023 में नहीं चुने जाने से भी नराज थे Harbhajan Singh

Yuzvendra Chahal)

गौरतलब है कि युज़वेंद्र चहल का चयन एशिया कप 2023 में भी नहीं हुआ था। इस टूर्नामेंट से भी उन्हें बाहर रखा गया था। जिसके चलते हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उस वक्त भी हैरानी जताई है। साथ ही उन्होंने कहा था कि युज़वेंद्र चहल को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुना जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। युज़वेंद्र चहल के अलावा शिखर धवन और संजू सैमसन भी विश्वकप का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। युज़वेंद्र चहल ने 72 वनडे मैच में 121 विकेट ली है। इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें अक्सर नज़रअंदाज़ किया जाता है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा